Rajnath Singh Celebrates Holi with Soldiers: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों के साथ रंगों का त्यौहार होली मनाया
punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैतो (पराशर): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लेह में सैनिकों के साथ रंगों का त्यौहार होली मनाया। उनके साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लैफ्टिनैंट जनरल रशिम बाली भी थे। रक्षा मंत्री ने उनकी वीरता, दृढ़ संकल्प और बलिदान की सराहना की क्योंकि वे मातृभूमि की रक्षा के लिए कठोर इलाके और खराब मौसम की स्थिति में सेवा करते हैं।
उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात सैनिकों की सकारात्मक प्रतिबद्धता माइनस तापमान से भी ज्यादा मजबूत होती है। उन्होंने लद्दाख को भारत की वीरता और शौर्य की राजधानी बताया, जैसे दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, मुंबई वित्तीय राजधानी है और बेंगलुरु प्रौद्योगिकी राजधानी है। पूरा देश सुरक्षित महसूस करता है क्योंकि हमारे बहादुर सैनिक सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम भी रखा। राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि के रूप में लेह के युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।