Raja Rammohan Roy story: गोरे और काले में फर्क करने वाले जरूर पढ़े यह कहानी

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 11:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Raja Rammohan Roy story: महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय रंगभेद के सख्त खिलाफ थे। उनके अनेक अनुयायियों में से एक नवयुवक नंदकिशोर बसु को विवाह के लिए एक गोरी लड़की को दिखाया गया, पर धोखे से उनकी शादी एक सांवली लड़की से कर दी गई। नंदकिशोर बसु अपने साथ हुए इस धोखे के कारण परेशान और क्रोधित थे और अपने ससुर को सबक सिखाने के लिए दूसरा विवाह करना चाहते थे।

PunjabKesari Raja Rammohan Roy story

जब उन्होंने राममोहन राय से इस विषय पर सलाह मांगी तो उन्होंने पूछा कि सांवली होने के अलावा क्या तुम्हारी पत्नी में कोई और दोष है? नंदकिशोर ने जवाब दिया- नहीं, वह बहुत सुशील है और मेरा पूरा ध्यान रखती है, पर मैं अपने साथ हुए छल को भुला नहीं पा रहा और उसके पिता से बदला लेना चाहता हूं। राममोहन राय ने कहा- पिता द्वारा किए गए अपराध के लिए बेटी को सजा देना उचित नहीं है। फिर व्यक्ति का मूल्यांकन उसके रंग-रूप के आधार पर नहीं, बल्कि गुणों के आधार पर किया जाना चाहिए।

PunjabKesari Raja Rammohan Roy story

प्रकृति ने मनुष्य को दो ही रंग दिए हैं- गोरा और काला। अपने रंग के लिए कोई स्वयं जिम्मेदार नहीं होता। तुम्हारी पत्नी तन से सुंदर न सही पर मन से तो सुंदर है। मन की सुंदरता तन की सुंदरता से कहीं बड़ी होती है। तुम उसे छोड़ने और दूसरा विवाह करने का विचार त्याग दो और अपना जीवन इसी स्त्री के साथ खुशी-खुशी बिताओ। मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं कि अपने इस निर्णय पर तुम्हें जीवन में कभी पछताना नहीं पड़ेगा। नंदकिशोर बसु की आंखें खुल गई। राममोहन राय की बात सच निकली। बसु का वैवाहिक जीवन बेहद सुखमय बीता।

PunjabKesari Raja Rammohan Roy story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News