Rahu Remedies: पहले घर में राहु रिश्तों को करता है खराब, इन उपायों से करें ठीक
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 12:19 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Rahu Remedies: लाल किताब के सिद्धांतों के अनुसार जो फर्स्ट हाउस होता है यह हाउस एनर्जी रखता है सूर्य की और मंगल की दोनों राहु के बैरी होते हैं। यहां पर राहु कभी भी बहुत कंफर्टेबल नहीं होते हैं। हालांकि इस राहु पर अगर किसी की दृष्टि न हो या इस राहु के साथ कोई ग्रह न बैठा हो तो फिर यह राहु तरक्की के रास्ते भी खोलते हैं। फिर यह राहु इंसान को करियर को सेटल करने में भी मदद करते हैं। फर्स्ट हाउस के राहु के बारे में बहुत बार देखा गया है कि इंसान नौकरी से अपने करियर की शुरुआत करता है और बाद में चाहे वह बिजनेस में स्विच कर जाए लेकिन उसके शुरुआती कुछ साल नौकरी करने में ही बीतते हैं। फर्स्ट हाउस का राहु अगर शुक्र सातवें में हो तो कहा जाता है कि पैसे की बरसात कर देता है। इसके साथ-साथ जीवनसाथी के मामले में काफी मुश्किलें देता है या तो जीवन साथी की हेल्थ खराब रहनी शुरू हो जाती है या जीवन साथी के साथ अनबन रहनी शुरू हो जाती है। फर्स्ट हाउस के राहु के साथ कोई और ग्रह बैठे हो तो नॉर्मली शादी व्याह में डिले भी देखे गए हैं। शादी के बाद शादीशुदा जिंदगी में काफी तरह की ट्रबल्स देखी गई है। फर्स्ट हाउस के राहु वालों की सोच काफी मिस्टीरियस काफी, रहस्यमयी सोच होती है यह लोग कंप्लेंट फुल नेचर के होते हैं यानी हमेशा शिकायत होती है। इनको जिंदगी से कि यह नहीं मिला, वो नहीं मिला या यह लोग कंपेरिजन बहुत करते हैं।
इन लोगों को क्रिटिसाइज करने की बहुत ज्यादा आदत होती है। ये लोगों को क्रिटिसाइज काफी ज्यादा करते हैं। फर्स्ट हाउस के राहु ससुराल के भी कारक हो होते हैं और फर्स्ट हाउस के राहु जब भी किसी को शादी के बाद ससुराल वालों को ट्रबल आनी शुरू हो जाए तो समझ जाइएगा अब उनके जो फर्स्ट हाउस के राहु खराब हैं। जब भी किसी के फर्स्ट हाउस के राहु बिगड़े है उन्हें कभी भी साउथ फेसिंग मकान में नहीं रहना चाहिए। दक्षिणमुखी मकान में रहने से राहु बहुत ही जहरीले हो जाते हैं। फिर यह जीवन में कभी भला नहीं नहीं करते। राहु जब भी फर्स्ट हाउस में होते हैं, जिस भी घर में सूर्य हो उस घर के रिजल्ट्स हमेशा खराब हो जाते हैं। राहु जब भी फर्स्ट हाउस में होंगे तो सूर्य जिस भी घर में हो उसके रिजल्ट लाइफ में हमेशा खराब ही रहेंगे। हालांकि इस राहु के बारे में एक और बड़ी पक्की बात है कि अगर ऐसे बर्थ चार्ट वालों के 12वें घर में मंगल हो, यह राहु कोई शरारत नहीं कर सकता है। यह राहु साइलेंट होगा अब इस राहु को जिस तरह से ढालेंगे यह राहु बिल्कुल उसी तरह से बिहेव करेगा। फर्स्ट हाउस में यह सब चीजें जब जुड़ जाती हैं तब इंसान को एकदम से आने वाले विचार मूडी बन जाते हैं। चलते-चलते कोई भी चीज दिमाग में आ जाए बस उस धुन में चलना शुरू कर देते हैं। इन लोगों को अपने ससुराल से बिजली की कोई भी चीज लेना मना होता है। इससे यह राहु बहुत बिगड़ जाते हैं, बहुत ही खराब रिजल्ट देते हैं।
अगर एक्सीडेंट ज्यादा हो रहे हैं, सेहत खराब रह रही है। शादी ब्याह में डिले हो रही है तो सबसे पहले तो चंद्रमा की मदद लेनी होगी। इसको ठीक करने के लिए बिल्ली की जेर को नारंगी कपड़े में बांध कर रखिए। यह राहु दिक्कत नहीं दे सकते। इसके अलावा चंद्रमा की एक और रेमेडी यानी चांदी की डिबिया में चावल को बंद करके अपने रूम में अलमीरा में रखें। इसके अलावा चार नारियल लेके उनको जल प्रवाह करिए। इससे भी फर्स्ट हाउस के राहु बहुत ही अच्छे रिजल्ट देना शुरू कर देते हैं। घर की दहलीज में चांदी की पतरी दबा दीजिए। पूरी दहलीज में इससे राहु के बुरे इफेक्ट से काफी हद तक मुक्ति मिल जाती है।