डेरा राधा स्वामी सत्संग प्रबंधन को दिया जाएगा पूरा सहयोग: रवनीत बिट्टू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 08:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भरोसा दिया है कि डेरा राधा स्वामी सत्संग प्रबंधन को हरसंभव सहयोग दी जाएगी। सत्संग के दौरान और सामान्य दिनों में अधिकांश यातायात रेलवे से पंजाब के ब्यास शहर में स्थित डेरा तक जाता है। 

डेरा राधा स्वामी सत्संग के सदस्यों और उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। रवनीत सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से एक बार ब्यास रेलवे स्टेशन का दौरा करें तथा टेंडर जारी होने तथा डिजाइन को अंतिम रूप से स्वीकृत होने से पहले डेरा प्रबंधन द्वारा सुझावों पर संशोधन करें। 

ब्यास रेलवे स्टेशन पर आने वाले समय में सत्संग सीजन में 60 से 70 हजार यात्रियों के आने की उम्मीद है। प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन के प्रस्तावित लेआउट में कुछ बदलावों का सुझाव दिया जिसके लिए मंत्री ने महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को जांच करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News