Punjab: CM मान की माता हरपाल कौर दर्शन के लिए पहुंची श्री हजूर साहिब
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 09:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मोहाली (नियामियां): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की माता हरपाल कौर मान ने कहा कि महान विद्वान, योद्धा, संत और आध्यात्मिक गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। वे श्री हजूर साहिब नांदेड़ गुरुद्वारे के दर्शन के लिए अमृतसर एक्सप्रैस से नांदेड़ पहुंचे थे। सचखंड गुरुद्वारा बोर्ड के अधीक्षक ठान सिंह बुंगई ने गुरुद्वारा बोर्ड की ओर से उनकी मेजबानी की। नांदेड़ रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में गुरुद्वारा बोर्ड की ओर से सहायक अधीक्षक आर.डी.सिंह, नानक साई फाऊंडेशन के अध्यक्ष और भक्त नामदेव घुमान यात्रा के आयोजक पंढरी नाथ बोकारे, धनंजय उमरीकर, गोपाल पेंडकर, दिलीप अन्नगुलवार, प्रोफैसर राजेश मुखेड़कर, श्रेयस कुमार बोकारे आदि उपस्थित थे।
हरपाल कौर मान ने कहा कि हम गुरु महाराज की कृपा और आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करने के लिए श्री हजूर साहिब आए हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया कराई। गुरुद्वारा बोर्ड के अधीक्षक ठान सिंह बुंगई ने गुरुद्वारा बोर्ड की ओर से उनकी मेजबानी की। हरपाल कौर मान ने गुरुद्वारा लंगर साहिब के मुख्य जत्थेदार संत बाबा नरेंद्र सिंह और संत बाबा बलविंद्र सिंह का आशीर्वाद लिया। संत बाबा बलविंद्र सिंह ने लंगर साहिब की ओर से हरपाल कौर मान का अभिनंदन किया।