Puja Special Trains: 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे,  21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक चलेंगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 07:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (एजैंसी): रेलवे बोर्ड ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने के संबंध में अधिसूचना जारी की है, जो कुल 2,024 चक्कर लगाएंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन श्रृंखला के तहत, दक्षिण मध्य रेलवे सबसे ज़्यादा 48 ट्रेन चलाएगा, जो 684 फेरे लगाएंगी। 

रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘ये ट्रेनें मुख्य रूप से हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलाई जाएंगी। पूर्व मध्य रेलवे ने 14 ट्रेनों को अधिसूचित किया है जो बिहार के पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और कुल 588 चक्कर लगाएंगी।’ सबसे व्यस्त मार्गों में से एक पूर्वी रेलवे मंडल कोलकाता, सियालदह और हावड़ा जैसे भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेन चलाएगा, जो 198 चक्कर लगाएंगी। 

उन्होंने बताया, ‘पश्चिम रेलवे ने मुम्बई, सूरत, वडोदरा जैसे शहरों से 204 फेरे लगाने के लिए 24 विशेष ट्रेन की घोषणा की है, जबकि दक्षिण रेलवे ने भी चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुरै जैसे स्टेशनों से 10 ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News