श्री गुरु अंगद देव जी का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में मनाया
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 09:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (स.ह.): श्री गुरु अंगद देव जी का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान में मनाया गया। प्रकाश पर्व को मनाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब से अरदास कर आई. ए.ए. फाऊंडेशन कोलकाता के चेयरमैन सतनाम सिंह आहलूवालिया और श्री गुरु अंगद देव जी के वंशज में से परमजीत कौर पिंकी के नेतृत्व में 90 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ।
इस अवसर पर सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह साहब ज्ञानी राज दीप सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब के हैड ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह, अरदासी भाई गुरचरन सिंह, डा. अमरजीत सिंह प्रमुख साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहब अध्ययन विभाग अध्ययन विभाग गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, डा. भारतबीर कौर आदि मौजूद थे।