ऐसा होगा मार्केट का नज़ारा, ये ग्रह व्यापार को करेंगे प्रभावित

Monday, Dec 07, 2020 - 05:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (9 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक) के दौरान दो सितारे-शुरूआती हिस्से में शुक्र तथा आखिरी हिस्से में सूर्य, अपनी राशि बदलते हैं। शुक्र तुला राशि पर से निकल कर वृश्चिक राशि पर तथा सूर्य वृश्चिक राशि पर से निकल कर धनु राशि पर प्रवेश करता है। चूंकि सूर्य का राशि परिवर्तन आखिरी दिन-रात को होता है, इसलिए इसका असर अधिकांश मार्कीटों पर अगले सप्ताह पड़ेगा। 

शुक्र नक्षत्र पर अपनी स्थिति भी चेंज करेगा। शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण बने नए ग्रह योग का असर मार्कीट पर अपना रंग जरूर दिखा सकता है, इसलिए सूझबूझ के साथ काम करना ठीक रहेगा। नोट करें कि यदि 11 दिसम्बर को रेट टूट जाएं तो समझें कि आगे कुछ दिन मंदा पक्का चल सकता है। इस सप्ताह में 9, 11, 14, 15 दिसम्बर उठापटक वाले दिन-वैसे 11 तारीख को रेट झटका के साथ एक तरफ चल सकते हैं।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति में 9 दिसम्बर मजबूती, 11 दिसम्बर के बाजार रुख को देख कर आगे सप्ताहांत तक काम करें। 14 दिसम्बर को बाजार एक तरफ चल सकता है। काटन, पटसन, रुई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यारन इत्यादि में आम रुझान कमजोरी का बना रहेगा, वैसे 11, 14, 15 दिसम्बर खास दिन। शेयर मार्कीट में 9 दिसम्बर मजबूती, 11 दिसम्बर बाजार टूट सकता है। यदि 11 तारीख को सचमुच मंदा आ गया तो फिर आगे मंदा पक्का समझें। 14 तारीख के बाजार पर भी नजर रखें।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं में 11 दिसम्बर को झटका के साथ रेट एक तरफ चलेंगे। ख्याल है कि 11 वाला रुख आगे चलता जाएगा। फिर 15 दिसम्बर रात सवा नौ बजे के करीब भी बाजार एक तरफ जोर के साथ चलेगा। बीच में 9 तथा 14 तारीख खास होंगी। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 9, 11, 14, 15 दिसम्बर उठापटक वाले दिन।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में 11 तारीख के लिए किसी अच्छे मौका पर लगे एक तरफे फल सकते हैं-वैसे 9, 14 तारीख पर नजर रखें। हाजिर मार्कीट में 10 दिसम्बर के बाद बिकवाल की धमक तथा बढ़ी हुई मौजूदगी नजर आने की आशा है, इसलिए लवालों को खामोश रहना ठीक रहेगा।

Jyoti

Advertising

Related News

Lala Jagat Naryan Story: कुछ ऐसा था लाला जी का राजनीतिक सफर...

Vishwakarma Puja: विश्वकर्मा पूजा में जरूर शामिल करें ये सामग्री, व्यापार में लाभ के साथ आएगी सुख-समृद्धि

Daily horoscope : आज इन राशियों की सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि

Daily horoscope : आज इन राशियों की खत्म होगी हर चिंता

Daily horoscope: आज इन राशियों के जीवन में होगा धन का आगमन

Rahu Kaal: ऐसे करें राहुकाल में शुभ कार्य, नहीं होगा नुकसान

श्राद्ध में करे गीता का पाठ...पितरों को मिलेगी शांति !!

Ganesh Chaturthi: आज होगा गणपति बप्पा का भव्य स्वागत, सजे पंडाल

Mercury transit: 35 दिन के लिए अस्त हुए बुध, इन राशियों का होगा नुकसान

Ganpati Visarjan: इस विधि से करें गणपति विसर्जन, पूरी होगी मन की हर इच्छा