Pitru Paksha Mela 2024: बिहार के गया में पितृपक्ष मेला शुरू, 15 लाख लोगों के आने की उम्मीद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 07:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गया (एजैंसी): बिहार के गया जिले में पितृपक्ष मेला मंगलवार से शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि विष्णुपद मंदिर में होने वाले मेले में देश भर से 15 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों द्वारा अपने पितरों का ‘पिंडदान’ किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रेम कुमार और संतोष कुमार सुमन के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में 16 दिवसीय इस मेले का मंगलवार को उद्घाटन किया। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए गांधी मैदान में अन्य व्यवस्थाओं के अलावा टेंट भी लगाए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में लोगों के आने को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल के औरंगाबाद से सांसद अभय कुशवाहा ने उद्घाटन समारोह से उठकर चले गए और दावा किया कि उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News