Phulera Dooj: इस विधि से करें फुलेरा दूज की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा
punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 08:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Phulera Dooj 2025: हर साल फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है। इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा की जाती है। इस बार फूलेरा दूजा का त्योहार 12 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन वृंदावन बांके बिहारी जी के मंदिरों के साथ ही पूरे ब्रज में फूलों की होली खेली जाती है। माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से राधा-कृष्ण की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं फुलेरा दूज के शुभ मूहुर्त और पूजा विधि के बारे में।
Phulera Dooj 2024 auspicious time फुलेरा दूज 2024 शुभ मुहूर्त वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 1 मार्च की रात 3:16 से शुरू होकर 2 मार्च को रात 12:09 पर खत्म होने वाली है। उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 1 मार्च को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाएगा।
Phulera dooj puja method फुलेरा दूज पूजा विधि
फुलेरा दूज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ-सुथरे कपड़े पहनकर राधा-कृष्ण का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
सूर्य देव को जल अर्पित करें और फिर राधा-कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें।
इसके बाद राधा-कृष्ण का श्रृंगार करें और उन्हें नई पोशाक पहनाएं।
एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उन्हें विराजित करें और उनके ऊपर फूलों की बोछार करें।
इसके बाद राधा-कृष्ण की पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें।
अब राधा-कृष्ण को माखन, मिश्री आदि का भोग लगाकर उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं।
अंत में उनकी आरती करें, फल और मिठाइयों का प्रसाद सभी में बांट दें।