Phulera Dooj: इस विधि से करें फुलेरा दूज की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 08:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Phulera Dooj 2024: हर साल फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है। इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा की जाती है। इस बार फूलेरा दूजा का त्योहार 12 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन वृंदावन बांके बिहारी जी के मंदिरों के साथ ही पूरे ब्रज में फूलों की होली खेली जाती है। माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से राधा-कृष्ण की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं फुलेरा दूज के शुभ मूहुर्त और पूजा विधि के बारे में।  

आज का पंचांग- 11 मार्च, 2024

Weekly numerology (11th-17th march): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

Phulera Dooj: इस विधि से करें फुलेरा दूज की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा

Tarot Card Rashifal (11th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 11 मार्च - दिल मेरा पागल है जाना इसको तुम बहला दो

Astrology Zodiac: जो चाहते हैं, अपने जीवन में वो ही प्राप्त करते हैं इन 5 राशियों के लोग

Ramadan 2024: सऊदी अरब में रमजान का चांद दिखा, सोमवार को पहला रोजा

जय मां छिन्न मस्तिका सेवा सोसायटी 27 अप्रैल को लाला जगत नारायण धर्मशाला (हि.प्र.) में करवाएगी वार्षिक जगराता

PunjabKesari Phulera Dooj

Phulera Dooj 2024 auspicious time फुलेरा दूज 2024 शुभ मुहूर्त
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 11 मार्च को सुबह 10 बजकर 44 मिनट से होगी और इसका समापन 12 मार्च 2024 को सुबह 07 बजकर 13 मिनट पर होगा। हिंदू धर्म में उदया तिथि का बहुत महत्व है। इसलिए फुलेरा दूज का त्योहार 12 मार्च को मनाया जा रहा है। राधा-कृष्ण की पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 09 बजकर 32 मिनट से दोपहर 02 बजे तक है।

PunjabKesari Phulera Dooj

Phulera dooj puja method फुलेरा दूज पूजा विधि
फुलेरा दूज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ-सुथरे कपड़े पहनकर राधा-कृष्ण का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
सूर्य देव को जल अर्पित करें और फिर राधा-कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें।
इसके बाद राधा-कृष्ण का श्रृंगार करें और उन्हें नई पोशाक पहनाएं।
एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उन्हें विराजित करें और उनके ऊपर फूलों की बोछार करें।
इसके बाद राधा-कृष्ण की पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें।
अब राधा-कृष्ण को माखन, मिश्री आदि का भोग लगाकर उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं।
अंत में उनकी आरती करें, फल और मिठाइयों का प्रसाद सभी में बांट दें।

PunjabKesari Phulera Dooj


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News