Paush Putrada Ekadashi : पौष पुत्रदा एकादशी के दिन भूलकर भी न करें यह काम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 01:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Paush Putrada Ekadashi : सनातन धर्म में एकादशा तिथि करा खास महत्व है। पौष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी को मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन श्री हरि की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने और व्रत रखने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इस दिन कुछ चीजों को करने से भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस दिन भूलकर भी क्या नहीं करना चाहिए।

PunjabKesari Paush Putrada Ekadashi

Paush putrada ekadashi what not to do पौष पुत्रदा एकादशी के दिन न करें यह काम

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन तामसिक भोजन का सेवन करने भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं।

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए और भूलकर भी किसी को अशब्द नहीं बोलना चाहिए।

भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है। इसके बिना भगवान विष्णु की भोग अधूरा माना जाता है। इसलिए इस दिन तुलसी की पत्तियों का तोड़ना और न ही छूना चाहिए।

PunjabKesari Paush Putrada Ekadashi

सनातन धर्म में किसी भी मांगलिक काम को करने से पहले पहने जाने वाले कपड़ों के रंगों का भी खास ध्यान रखा जाता है। उसी तरह ही पौष पुत्रदा एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े धारण करना अशुभ माना जाता है। इसलिए काले रंग के कपड़े इस दिन न पहनें।
 
भगवान विष्णु को समर्पित हर एकदाशी बहुत खास होती है। किसी भी एकादशी में चावल का सेवन वर्जित माना जाता है। मान्यता है कि पौष पुत्रदा एकादशी चावल का सेवन करने से दोष लग सकता है।

PunjabKesari Paush Putrada Ekadashi

 




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News