आज का पंचांग: 21 मार्च 2018 बुधवार चैत्र शुक्ल तिथि चतुर्थी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 06:41 AM (IST)

21 मार्च, 2018 बुधवार चैत्र शुक्ल तिथि चतुर्थी (बाद दोपहर 3.29 तक)


विक्रमी सम्वत् : 2075, चैत्र प्रविष्टे: 8, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1939, दिनांक: 30 (फाल्गुन), हिजरी साल: 1439, महीना: रजब, तारीख: 2, सूर्योदय: 6.35 बजे, सूर्यास्त: 6.35 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: भरणी (सायं 7.02 तक), योग: वैधृति (दोपहर 1.27 तक), चंद्रमा 21-22 मार्च मध्य रात 12.49 तक मेष राशि पर तथा उसके बाद वृष राशि पर प्रवेश करेगा, भद्रा रहेगी (बाद दोपहर 3.29 तक)। पर्व, दिवस तथा त्यौहार : दमनक चतुर्थी, श्री (लक्ष्मी) पंचमी, मानवाधिकार दिवस। दिशा शूल : उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए। राहू काल: बाद दोपहर 12.00 से 01.30 बजे तक। 
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :-


सूर्य मीन में
चंद्रमा मेष में
मंगल धनु में
बुध मीन में
गुरु तुला में
शुक्र मीन में
शनि धनु में
राहू कर्क में
केतु मकर में


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News