Palmistry Til ka Matlab: शरीर के इन हिस्सों के तिलों से जानें, अपने स्वभाव की कमजोरी और ज़िद

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Palmistry Til ka Matlab: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, शरीर पर तिल सिर्फ सौंदर्य का चिह्न नहीं होते, बल्कि ये हमारे स्वभाव, व्यक्तित्व और भाग्य से भी जुड़े होते हैं। हर एक व्यक्ति के शरीर की बनावट अलग होती है और शरीर के अलग-अलग हिस्से पर बने तिल का भी शुभ और अशुभ महत्व होता है। कुछ तिल शुभ माने जाते हैं, जो सफलता और समृद्धि का संकेत देते हैं। जबकि कुछ तिल अशुभ प्रभाव डालते हैं और व्यक्ति को मानसिक रूप से कमजोर या जिद्दी बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं शरीर के किन अंग पर मौजूद तिल क्या संकेत देता है।

PunjabKesari Palmistry Til ka Matlab

निचले होंठ पर तिल
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के निचले होंठ पर तिल होता है, वह लोग बहुत गुस्से वाले और पैसों की तंगी से जुझ रहे होते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोग बहुत रोमांटिक किस्म के होते हैं और किसी की मदद लेनी की बजाय खुद की मेहनत पर ज्यादा विश्वास करते हैं।

PunjabKesari Palmistry Til ka Matlab

गर्दन के पीछे तिल
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, गर्दन के पीछे तिल होना जीवन में लगातार उतार-चढ़ाव और अस्थिरता का संकेत माना जाता है। ये लोग अपने फैसलों में दृढ़ नहीं होते और किसी भी काम को करने के लिए दूसरों के भरोसे रहते हैं।

PunjabKesari Palmistry Til ka Matlab

नाक पर तिल
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, नाक पर विशेषकर बीच या नथुनों के पास तिल होना अत्यधिक ज़िद्दी और अहंकारी स्वभाव को दर्शाता है। ऐसे लोग कभी-कभी रिश्तों में सामंजस्य नहीं बना पाते।

PunjabKesari Palmistry Til ka Matlab

माथे के बीच में तिल
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, माथे के बीच में तिल होने से व्यक्ति अक्सर निर्णय लेने में कमजोर होता है। ऐसे लोग दूसरों की राय पर ज़्यादा निर्भर रहते हैं और आत्मविश्वास की कमी से जूझते हैं।

PunjabKesari Palmistry Til ka Matlab






 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News