Palmistry: हथेली पर शनि पर्वत का क्रॉस दिखे तो तुरंत बरतें यह सावधानी, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 10:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Palmistry: ज्योतिष शास्त्र के साथ-साथ हस्तरेखा शास्त्र में भी शनि ग्रह का बहुत खास महत्व है। हाथों में मौजूद रेखाओं से व्यक्ति के आने वाले भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है। हथेली में शनि पर्वत मध्य उंगली के नीचे का भाग होता है। अगर आपकी हथेली के शनि पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह बना हुआ है, तो इसको लेकर भी कई तरह की भविष्यवाणी की जाती है। ऐसी कई रेखाएं या निशान होते हैं, जो बहुत ही कम लोगों को हाथों में देखने को मिलती है। तो आइए जानते हैं कि शनि पर्वत पर बना क्रॉस का निशान किसी बात का संकेत देता है।

PunjabKesari Palmistry

शनि क्षेत्र पर क्रॉस का चिन्ह शुभ या अशुभ

हथेली में शनि पर्वत मध्य उंगली के नीचे का भाग होता है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के हाथ में शनि क्षेत्र पर क्रॉस का निशान बना हुआ है, तो उसे शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे चिह्न वाले व्यक्ति के साथ कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। ऐसा लोगों को कुछ सावधानियों का खास ध्यान रखना चाहिए।

PunjabKesari Palmistry

ऐसे लोग इन 3 बातों में रखें खास सावधानी

कानूनी या सरकारी मामलों से दूर रहें
शनि न्याय और कानून का प्रतीक माना जाता है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति के हाथों में शनि क्षेत्र पर क्रॉस का निशान बना हुआ है, तो ऐसे लोगों को कानूनी या सरकारी मामलों से दूर रहना चाहिए।

जल्दबाजी में फैसला न करें
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति के शनि क्षेत्र पर बने क्रॉस का निशान भाग्य रेखा को किसी भी तरह से छू रहा हो तो ऐसे लोगों को करियर, निवेश, या रिश्तों को लेकर कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
 
नकारात्मक सोच से बचें

अगर हथेली में शनि पर्वत पर क्रॉस का निशान बना हुआ है, तो ऐसे लोग आत्मग्लानि या नकारात्मक सोच के शिकार बन सकते हैं। इसलिए ध्यान, योग, और सकारात्मक संगति से मानसिक स्थिति को बेहतर बना कर रखें। साथ ऐसे लोगों को वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।

PunjabKesari Palmistry


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News