Pakistan news: पाकिस्तान जाने के लिए 205 श्रद्धालुओं को मिला वीजा
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 08:46 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर पाकिस्तान भेजे जाने वाले जत्थे के लिए 205 श्रद्धालुओं को वीजे प्राप्त हुए हैं। यह जत्था 21 जून को पाकिस्तान के लिए रवाना होगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि महाराजा रणजीत सिंह की बरसी से संबंधित गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर में होने वाले समागम में शामिल होने और वहां स्थित अन्य गुरधामों के दर्शनों के लिए 276 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वीजा लगवाने के लिए भेजे गए थे, जिनमें 205 को वीजे प्राप्त हुए हैं।
दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास की ओर से 71 श्रद्धालुओं के नाम काट दिए गए हैं।
प्रताप सिंह के अनुसार जत्था 21 जून को शिरोमणि कमेटी के कार्यालय से रवाना किया जाएगा जो अलग-अलग गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन करने के उपरान्त 29 जून को गुरुद्वारा डेहरा साहिब लाहौर में होने वाले समागम में शामिल होगा।

