Pakistan: करतारपुर साहिब में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा स्थापित करेगी पाक सरकार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 07:14 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लाहौर (प.स.): पाकिस्तान के पंजाब सूबे की सरकार ने मंगलवार को बताया कि वह सिख साम्राज्य के पहले शासक महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को बुधवार को करतारपुर साहिब में स्थापित करेगी ताकि भारत से आने वाले श्रद्धालु भी उसे देख सकें। इस प्रतिमा को कट्टरपंथियों ने 2 बार क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसे अब एक बार फिर मुरम्मत कर यहां स्थापित किया जाएगा।
करतारपुर साहिब को गुरुद्वारा दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है जो लाहौर से करीब 150 किलोमीटर पूर्वोत्तर में भारत की सीमा के नजदीक है। महाराजा रणजीत सिंह की 9 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा को सबसे पहले लाहौर के किले में उनकी समाधि के नजदीक 2019 में स्थापित किया गया था, लेकिन इसे 2 बार दक्षिणपंथी इस्लामिक राजनीतिक पार्टी तहरीक ए लबैक पाकिस्तान (टी.एल.पी.) के कार्यकर्त्ताओं ने क्षतिग्रस्त कर दिया था।