Pakistan: पाकिस्तान के हिंदू हकीम ‘देवता जी’ का 100 वर्ष की आयु में देहांत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 09:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गुरदासपुर (विनोद): पाकिस्तान के सवाबी इलाके के गांव टोपी के रहने वाले प्रसिद्व हकीम गोपाल गंगावैश, जिन्हें ‘देवता जी’ के नाम से याति अर्जित थी, का देहांत हो गया। हकीम देवता जी सवाबी जिले में ही नहीं, आसपास के जिलों में भी लोकप्रिय थे। उनके देहांत से हिंदू समुदाय के लोगों ही नहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी शोक पाया जा रहा है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
हकीम गोपाल गंगावैश पहले तो पहाड़ी इलाका पट्टी में रहते थे, पर 2 दशकों से वह गांव टोपी में रह रहे थे तथा वहीं उन्होंने अपना हकीमी का पेशा शुरू किया था। वह कई गंभीर बीमारियों का इलाज करते थे तथा लोगों से कोई पैसा नहीं लेते थे। इसी कारण वह ‘देवता जी’ के नाम से पुकारे जाते थे।