साल में एक बार करें ये काम, जीवन में आने वाले सभी कष्टों का काम होगा तमाम

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 02:25 PM (IST)

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है। इस दिन हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड, हनुमत वडवानल, राम रक्षा स्त्रोत, रामायण के श्लोको को अपने ह्रदय में उतारने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इन श्लोको की हर पंक्ति हमें जीवन प्रबंधन के अहम सूत्र सिखाती है। सांसारिक जीवन में श्री हनुमान जी भक्ति का दूसरा नाम हैं। जीवन में आने वाली सभी मुश्किलों पर विजय मंगलवार के दिन पाई जा सकती है। कुछ ऐसे उपाय हैं जिन से मंगलवार के दिन जीवन में आने वाली हर मुश्किल पर विजय पाई जा सकती है।


शुद्ध घी के रोट का भोग हनुमान जी को लगाने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है।


जन्मकुंडली में दुर्घटना का योग हो तो रक्त दान करें। आई बला टल जाएगी।


अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो प्रत्येक मंगलवार ॐ अं अंगारकाय नमः की 5 माला जाप करें। जल्द ही रोग मुक्त हो जाएंगे।


मांगलिक जातक को मांगलिक जातक से ही शादी करनी चाहिए। इससे उनका वैवाहिक जीवन उत्तम रहता है।


कफ पित्त जनित रोगों से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भोमाय नमः का 5 माला जाप करें।


कर्ज से छुटकारा पाने के लिए ऋण मोचन मंगल स्त्रोत का पाठ करें।


मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं तो मंगल कवच का पाठ करें।


संभव हो तो प्रत्येक साल हनुमान जी की सवामणि अवश्य करानी चाहिए। सवामणि का अर्थ है सवा मन भोग। जिसमें रोट, बूंदी, पुरी, सब्जी, शुद्ध घी के ही बने होने चाहिए। जो व्यक्ति एक बार सवा मणि कर लेता है उसके जीवन के सारे कष्ट मिट जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News