बुधवार के दिन कर लें इन मंत्रों का जाप, भगवान गणेश दिलाएंगे सुख-समृद्धि अपार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:05 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। ठीक वैसे ही बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन गणपति को प्रसन्न करने के लिए खास पूजा-अर्चना की जाती हैं। शुभ कामों में पड़ने वाली हर बाधा और संकट को दूर करने के लिए गणेश जी का पूजन किया जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि बुधवार के दिन भगवान के नामों का स्मरण करने वाले व्यक्ति के जीवन से परेशानियां कोसों दूर रहती हैं। आज हम आपको श्री गणेश के 12 प्रसिद्ध नाम मंत्र बताएंगे, जिनके जाप से आप हर विपदा का निवारण कर सकते हैं। 
PunjabKesari, kundli tv, lord ganesha
12 नाम मंत्र-
ॐ सुमुखाय नम:

ॐ एकदंताय नम:

ॐ कपिलाय नम:

ॐ गजकर्णाय नम:

ॐ लंबोदराय नम:

ॐ विकटाय नम:
PunjabKesari, kundli tv, lord ganesha
ॐ विघ्ननाशाय नम:

ॐ विनायकाय नम:

ॐ धूम्रकेतवे नम:

ॐ गणाध्यक्षाय नम:

ॐ भालचंद्राय नम:

ॐ गजाननाय नम:।
PunjabKesari, kundli tv, lord ganesha
अगर आप भी जीवन में परेशानी का अनुभव कर रहे हैं तो हर बुधवार के दिन इन 12 नाम मंत्रों का स्मरण अवश्य करें। भगवान श्री गणेश आपके जीवन से सभी दु:ख दूर कर देंगे और आपको धन-वैभव से संपन्न बना देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News