महाराजा दलीप सिंह की 129वीं पुण्यतिथि पर सिखों ने दी समाधि पर श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 10:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एल्वेडन (बनूड़): शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के पुत्र और सिख साम्राज्य के अंतिम राजा महाराजा दलीप सिंह की 129वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सैंकड़ों सिखों ने उनकी कब्र के दर्शन किए। एल्वेडन स्टेट नॉरफॉक में यू.के. के विभिन्न शहरों से सिख अपने परिवारों के साथ वहां पहुंचे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
इस अवसर पर सभी सिखों ने कब्र के पास श्री चौपाई साहिब का पाठ किया और फूलों के गुलदस्ते चढ़ाए। अंतिम महाराजा दलीप सिंह के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर सिखों ने फूलों के गुलदस्ते भेंट किए। सभी सिखों ने प्रार्थना की कि भगवान सिखों को राज्य प्रदान करें ताकि वे अपने महाराजा दलीप सिंह की अस्थियों को पंजाब ले जा सकें और उनका अंतिम संस्कार पूरा कर सकें। इस अवसर पर युवाओं ने सिख राज्य और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। सिख परिवारों सहित कुछ गोरे लोगों ने भी महाराजा दलीप सिंह की समाधि पर माल्यार्पण किया।