इस मूलांक की लड़कियों में होती है Leadership की चमक और करती हैं शानदार कमाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:49 AM (IST)

Numerology Secrets: अंक ज्योतिष के अनुसार, आपकी जन्मतिथि में छिपा आपका मूलांक आपके व्यक्तित्व और भविष्य की सफलता का राज़ खोलता है। कुछ खास मूलांक की लड़कियां अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर न सिर्फ जबरदस्त लीडरशिप दिखाती हैं, बल्कि अपने करियर में शानदार कमाई भी करती हैं। तो आइए, जानते हैं कौन हैं ये'पावरफुल मूलांक वाली लड़कियां, जिनमें होती है चमक और कामयाबी।

PunjabKesari Numerology Secrets

मूलांक 1
मूलांक 1 वाली लड़कियां जन्म से ही गजब की लीडरशिप क्वालिटी लेकर पैदा होती है। ये किसी के नीचे काम करना पसंद नहीं करतीं, बल्कि दूसरों का नेतृत्व करती हैं। इनमें जबरदस्त आत्मविश्वास और ऊर्जा होती है। ये जहां भी जाती हैं, अपनी एक अलग पहचान बनाती हैं। इनका भाग्य बचपन से ही तेज होता है। ये राजनीति, सरकारी नौकरी, या व्यवसाय जैसे किसी भी क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं और शानदार कमाई करती हैं। ये स्वाभिमानी और ईमानदार होती हैं।

PunjabKesari Numerology Secrets

मूलांक 4
मूलांक 4 वाली लड़कियां बहुत महत्वाकांक्षी होती हैं। एक बार जो लक्ष्य तय कर लेती हैं, उसे पूरा करके ही दम लेती हैं। इनकी यह ज़िद ही इन्हें करियर में आगे बढ़ाती है। अंक 4 का संबंध राहु से माना जाता है। जिनके लिए यह मजबूत स्थिति में होता है, उन्हें करियर में असीम सफलता मिलती है। ये लड़कियां तेज दिमाग वाली होती हैं और अपनी मेहनत से खूब पैसा कमाती हैं। ये हर काम बहुत सोच-समझकर और ध्यान से करती हैं, इनका विश्लेषणात्मक रवैया इन्हें सही निर्णय लेने में मदद करता है। इन्हें प्रशासनिक सेवाओं और अकाउंटिंग जैसे क्षेत्रों में अच्छी सफलता मिलती है।

PunjabKesari Numerology Secrets

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News