नीम करौली बाबा से सीखें जीवन में सुकून और सफलता पाने का सरल मार्ग

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 01:27 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा को भक्ति, करुणा और सहज जीवन के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने हमेशा यही सिखाया कि जीवन कठिन नहीं है, बल्कि हमारे मन की उलझनें उसे कठिन बनाती हैं। अगर मन शांत हो जाए, तो हर समस्या हल होती दिखाई देती है और करियर से लेकर रिश्तों तक सब कुछ संतुलन में आने लगता है। उनके बताए कुछ बेहद सरल सिद्धांत हैं, जिन्हें अगर जीवन में उतार लिया जाए, तो रोजमर्रा का तनाव कम होने लगता है और मन में एक अलग ही स्थिरता महसूस होने लगती है। तो आइए जानते हैं बाबा की वो 3 महत्वपूर्ण बातें जिन्हें आजमाकर आप खुद अपने जीवन में बदलाव महसूस कर सकते हैं।

PunjabKesari Neem Karoli Baba

सेवा ही सबसे बड़ी साधना है
नीम करौली बाबा हमेशा कहते थे कि किसी की मदद करना, बिना कोई स्वार्थ रखे, सबसे बड़ा धर्म और पूजा है। सेवा का अर्थ सिर्फ बड़े-बड़े काम करना नहीं है। कभी किसी को मुस्कुराकर जवाब देना, किसी दुखी को हिम्मत देना, किसी की परेशानी सुन लेना भी सेवा ही है। सेवा करने से मन में सकारात्मकता बढ़ती है और रिश्तों में प्रेम बढ़ता है।

PunjabKesari Neem Karoli Baba

सब कुछ ईश्वर की इच्छा है, खुद को उसके हवाले कर दो
नीम करौली बाबा का मानना था कि जीवन में जो भी हो रहा है, वह एक बड़ा योजना का हिस्सा है। जब हम हर समय ‘क्यों मेरे साथ?’ सोचते रहते हैं, तो मन भारी हो जाता है। लेकिन जब हम परिणाम की चिंता छोड़कर सिर्फ कर्म पर ध्यान देना शुरू करते हैं, तब चिंता खत्म होने लगती है। जब मन को परिणामों का भय नहीं रहता, तब व्यक्ति सही फैसले ले पाता है। करियर में भी वही आगे बढ़ता है।

प्रेम ही जीवन का आधार है
बाबा नीम करौली प्रेम को ईश्वर का दूसरा नाम कहते थे। उनका मानना था कि यदि इंसान दूसरों को प्रेम, सम्मान और अपनापन दे दे, तो उसका हर क्षेत्र अपने-आप सहज हो जाता है। हर व्यक्ति से मधुर भाषा में बात करें और रिश्तों में कठोरता नहीं, नरमाहट रखें। ऐसा करना मन को शांति ही नहीं, बल्कि आत्मा को शक्ति भी देता है।

PunjabKesari Neem Karoli Baba


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News