Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली के अनुसार, खुशियों का दौर शुरू होने से पहले ब्रह्मांड देता है ये इशारे
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 06:00 AM (IST)
 
            
            शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा, जिन्हें दुनिया महाराज जी के नाम से जानती है, हमेशा यह कहते थे कि ईश्वर अपने भक्त के जीवन में बदलाव के संकेत पहले ही देना शुरू कर देता है। जब किसी इंसान का कठिन समय समाप्त होने वाला होता है और सौभाग्य का द्वार खुलने वाला होता है, तब ब्रह्मांड उसे कुछ खास संकेत भेजता है। तो आइए जानते हैं वे कौन-से संकेत हैं जिनसे समझा जा सकता है कि अब आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है।

मन में अचानक सकारात्मकता का जन्म होना
बाबा नीम करोली के अनुसार, जब बुरा समय खत्म होने वाला होता है, तब बिना किसी कारण मन प्रसन्न रहने लगता है। नकारात्मक सोच धीरे-धीरे गायब हो जाती है और व्यक्ति हर परिस्थिति में उम्मीद देखने लगता है। यह ब्रह्मांड का पहला संदेश होता है कि अच्छे दिन पास हैं।
पूजा के दौरान आंसुओं का आना
बाबा नीम करोली के अनुसार, अगर पूजा करते हुए किसी व्यक्ति के आंखों के आंसू आने लगे, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आपकी हर मनोकामना पूरी होने वाली और ईश्वर की कृपा आप पर बरसने वाली है।

सपने में पूर्वजों का आना
बाबा नीम करोली के अनुसार, अगर बार-बार सपनों में पूर्वजों के दर्शन हो रहे हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन से बुरा वक्त खत्म होने वाला है और आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है।
पुराने रिश्तों का पुन जुड़ना
जब आपका भाग्योदय पर होता है, तो पुराने लोग या भूले-बिसरे संबंध अचानक फिर से जीवन में लौट आते हैं। ये वही लोग होते हैं, जो आगे चलकर आपके जीवन में शुभ अवसर या मार्गदर्शन लाते हैं।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            