Nandgaon Lathmar Holi: नंदगांव में लठमार होली आज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 08:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मथुरा: बरसाने की लठामार होली के बाद बाबा नंदबाबा के गांव नंदगांव में लठमार होली 19 मार्च मंगलवार की सांय 6 बजे से खेली जाएगी।

इसमें बरसाने के हुरियारे नंदगांव की हुरियारिनों से होली खेलने पहुंचेंगे। बरसाने से लेकर नंदगांव 7 किलोमीटर तक होली की अनूठी आभा दिखाई देगी।  बरसाने के हुरियारों से नंदगांव की हुरियारिन एक दिन पूर्व अपने पति की पिटाई का बदला लेती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News