Muni Shri Tarun Sagar: जीवन राख बने इससे पहले जो खरा है, उसे पहचान लेना
punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 08:55 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
स्वर्ग कैसे मिलेगा
मैं तुमसे बदला लेने के लिए नहीं, बल्कि तुम्हें पूरी तरह बदल देने के लिए आया हूं। मैं स्वर्ग का संदेश देने नहीं, बल्कि धरती को ही स्वर्ग बनाने आया हूं। धरती स्वर्ग कब बनेगी? जब हर दिल में श्रद्धा, हर आंख में प्रेम और हर जुबान से अमृत छलकेगा। तब धरती स्वर्ग बनेगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
स्वर्ग जैसी खुशी के लिए थोड़ा कम खाया करो, इससे तन स्वस्थ रहता है, थोड़ा गम खाया करो, इससे मन स्वस्थ रहता है। थोड़ा नम जाया करो, इससे जीवन स्वस्थ रहता है।
जिंदगी के चार दिन
जिंदगी के केवल चार दिन हैं और ये चार दिन भी दो आरजू और दो इंतजार से कट जाते हैं। इससे आगे बढ़ें तो इंसान की सिर्फ दो दिन की कुल जिंदगी है और उन दो दिनों में एक दिन मौत का भी होता है।
अब बचा केवल एक दिन और पता नहीं, इस एक दिन की जिंदगी पर आदमी इतना क्यों अकड़ता है! जिंदगी की हैसियत एक मुट्ठी राख से ज्यादा कुछ भी नहीं है। जीवन ‘राख’ बने इससे पहले जो ‘खरा’ है, उसे पहचान लेना।