Muni Shri Tarun Sagar: जीवन को तुम तीर्थ भी बना सकते हो और तमाशा भी

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 08:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मनुष्य देह एक सीढ़ी है
मनुष्य एक सीढ़ी है। जिस सीढ़ी से नीचे उतरा जाता है, उसी से ऊपर भी चढ़ा जा सकता है। चढ़ने और उतरने की सीढ़ी एक ही होती है। मनुष्य देह भी एक सीढ़ी है। इसी सीढ़ी से ऊपर चढ़ कर तुम प्रभु हो सकते हो और नीचे उतर कर पशु बन सकते हो। जीवन को तुम तीर्थ भी बना सकते हो और तमाशा भी। प्रभु बनना है या पशु? तीर्थ बनाना है या तमाशा? निर्णय तुम्हारे अपने हाथ में है। पड़ोसी से क्या ईर्ष्या करना है तो ईश्वर से करो, पड़ोसी से क्या ईर्ष्या करना? लोग पड़ोसी से ईर्ष्या करते हैं, मेरा एक मंजिला मकान है, पड़ोसी का तीन मंजिला। मेरे घर एक गाड़ी है, पड़ोसी के दो-दो गाड़ियां हैं। पर सोचो-इस ईर्ष्या से क्या होगा ? ज्यादा से ज्यादा तुम्हारा भी तीन मंजिला मकान हो जाएगा, तुम्हारे घर भी दो गाड़ियां हो जाएंगी पर इससे क्या होगा?

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar, मुनि श्री तरुण सागर जी, Religious Katha, Religious Context, Inspirational Story, Inspirational Context, inspirational story in hindi, Motivational Story In Hindi, Hindi motivational story, Best Motivational Story
 
अरे ईर्ष्या करनी है तो पड़ोसी से नहीं बल्कि टाटा-बिड़ला से करो, ताकि जब तुम ऊंचे उठो तो तुम्हें दुनिया देखे। ईर्ष्या करनी है तो तरुण सागर से नहीं, बल्कि भगवान से करो, ताकि जब तुम दुनिया में न रहो तब भी लोग तुम्हारी पूजा करें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari ​​​​​​​Muni Shri Tarun Sagar, मुनि श्री तरुण सागर जी, Religious Katha, Religious Context, Inspirational Story, Inspirational Context, inspirational story in hindi, Motivational Story In Hindi, Hindi motivational story, Best Motivational Story

मानवता के लिए जहर
कुछ राज्यों की सरकारों ने गुटखे पर प्रतिबंध लगा रखा है, यह स्वागत योग्य कदम है, लेकिन मेरा कहना है कि अकेले गुटखे पर प्रतिबंध से काम नहीं चलेगा। सिगरेट और शराब पर भी प्रतिबंध लगाना होगा, क्योंकि गुटखा तो सिर्फ मानव के लिए जहर है लेकिन शराब पूरी मानवता के लिए जहर है।

PunjabKesari kundliTV

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News