Motivational Story: जब एक अधूरा वादा बना किसी की जिंदगी का अंत, पढ़े पूरी कहानी

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 02:10 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Motivational Story: सर्दी के मौसम में एक बादशाह शाम को अपने महल में दाखिल हो रहा था तभी उसने एक बूढ़े दरबान को देखा जो महल के मुख्य दरवाजे पर बिल्कुल पुरानी और फटी वर्दी में पहरा दे रहा था। बादशाह ने उस बूढ़े दरबान के करीब अपनी सवारी को रुकवाया और उससे पूछा,  “सर्दी नहीं लग रही तुम्हें। इन फटे हुए कपड़ों में कैसे रात गुजारते हो?”

PunjabKesari Motivational Story

दरबान ने जवाब दिया, “बहुत लग रही है हुजूर। मगर क्या करूं गर्म कपड़े मेरे पास नहीं हैं इसलिए मजबूरी में बर्दाश्त करना पड़ता है।” 

कुछ सोचकर बादशाह ने कहा, “तुम चिंता मत करो। मैं अभी महल के अंदर जाकर तुरन्त अपना ही कोई गर्म कपड़ा तुम्हारे लिए भेजता हूं। तुम बस थोड़ी देर और इंतजार करो।”

दरबान ने बहुत खुश होकर बादशाह को दिल से सलाम किया। लेकिन, बादशाह जैसे ही महल में दाखिल हुआ वह अपनी रानी और बच्चों के साथ बातचीत में उलझ गया। कुछ देर के बाद वह दरबान के साथ किया हुआ अपना वादा भूल गया। उधर, दरबान बेसब्री से इंतजार करता रहा। वह बार-बार झांक कर देखता कि महल के अंदर से कोई आ रहा है कि नहीं। इसी तरह इंतजार में ही दरबान की पूरी रात गुजर गई।

PunjabKesari Motivational Story

सुबह महल के मुख्य दरवाजे पर उस बूढ़े दरबान की लाश पड़ी मिली और ठीक उसके करीब ही मिट्टी पर उसकी उंगलियों से लिखे गए शब्द बेबसी की दास्तान सुना रहे थे। बादशाह सलामत, मैं कई सालों से लगातार सर्दियों में इसी फटी वर्दी में दरबानी कर रहा था, लेकिन मुझे कोई खास परेशानी नहीं हो रही थी। मगर कल रात सिर्फ आपके एक गर्म लिबास के वादे ने मेरी जान निकाल दी। मैं इस उम्मीद के साथ इस दुनिया से विदा ले रहा हूं कि भविष्य में आप फिर किसी लाचार गरीब इंसान से कोई झूठा वादा नहीं करेंगे।

PunjabKesari Motivational Story


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News