Motivational Story: जब एक अधूरा वादा बना किसी की जिंदगी का अंत, पढ़े पूरी कहानी
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 02:10 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Motivational Story: सर्दी के मौसम में एक बादशाह शाम को अपने महल में दाखिल हो रहा था तभी उसने एक बूढ़े दरबान को देखा जो महल के मुख्य दरवाजे पर बिल्कुल पुरानी और फटी वर्दी में पहरा दे रहा था। बादशाह ने उस बूढ़े दरबान के करीब अपनी सवारी को रुकवाया और उससे पूछा, “सर्दी नहीं लग रही तुम्हें। इन फटे हुए कपड़ों में कैसे रात गुजारते हो?”
दरबान ने जवाब दिया, “बहुत लग रही है हुजूर। मगर क्या करूं गर्म कपड़े मेरे पास नहीं हैं इसलिए मजबूरी में बर्दाश्त करना पड़ता है।”
कुछ सोचकर बादशाह ने कहा, “तुम चिंता मत करो। मैं अभी महल के अंदर जाकर तुरन्त अपना ही कोई गर्म कपड़ा तुम्हारे लिए भेजता हूं। तुम बस थोड़ी देर और इंतजार करो।”
दरबान ने बहुत खुश होकर बादशाह को दिल से सलाम किया। लेकिन, बादशाह जैसे ही महल में दाखिल हुआ वह अपनी रानी और बच्चों के साथ बातचीत में उलझ गया। कुछ देर के बाद वह दरबान के साथ किया हुआ अपना वादा भूल गया। उधर, दरबान बेसब्री से इंतजार करता रहा। वह बार-बार झांक कर देखता कि महल के अंदर से कोई आ रहा है कि नहीं। इसी तरह इंतजार में ही दरबान की पूरी रात गुजर गई।
सुबह महल के मुख्य दरवाजे पर उस बूढ़े दरबान की लाश पड़ी मिली और ठीक उसके करीब ही मिट्टी पर उसकी उंगलियों से लिखे गए शब्द बेबसी की दास्तान सुना रहे थे। बादशाह सलामत, मैं कई सालों से लगातार सर्दियों में इसी फटी वर्दी में दरबानी कर रहा था, लेकिन मुझे कोई खास परेशानी नहीं हो रही थी। मगर कल रात सिर्फ आपके एक गर्म लिबास के वादे ने मेरी जान निकाल दी। मैं इस उम्मीद के साथ इस दुनिया से विदा ले रहा हूं कि भविष्य में आप फिर किसी लाचार गरीब इंसान से कोई झूठा वादा नहीं करेंगे।