Motivational Concept: कार्य के प्रति समर्पित रहें

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 12:26 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

एडीसन बहुत बड़े वैज्ञानिक थे। उन्होंने एक बार अपने सहायक जॉर्ज को बुलाकर कहा-मैं जो ग्रामोफोन तैयार कर रहा हूं इसमें एक मशीन की और जरूरत पड़ रही है, आवाज जब ऊंची-नीची होती है तो उसका संतुलन एवं नियंत्रण करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। अत: तुम थोड़ा इस पर काम करो। काम देकर एडिसन ने अपने सहायक से कहा-धैर्य से काम करना घबराना नहीं। तुम्हें लगन और निष्ठा से काम करना पड़ेगा।

जॉर्ज को बात समझ में आ गई। एक साल तक तो उसने पूरी मेहनत की, पर परिणाम कुछ नहीं निकला। उसने दूसरे साल फिर मेहनत की तब भी कोई परिणाम नहीं निकला। दो साल जब पूरे हो गए तो घबराकर वापस आया और एडिसन के सामने हाथ जोड़कर बोला-मोरी जिंदगी के दो कीमती साल बेकार हो गए। मेरा इस्तीफा स्वीकार कीजिए। मेरे से योग्य जो कोई आदमी हो उसे आप चुन लेना।

एडीसन ने इस्तीफा फाड़कर फेंक दिया और कहा-एक बात ध्यान से सुनो। भगवान ने कोई समस्या दी है तो उसका समाधान भी दिया है। कोई न कोई उसे खोजेगा जरूर।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

जार्ज फिर से बैठा और कुछ समय के बाद उसे सफलता मिल गई। तब वह मुस्कुराता हुआ वापस आया तो एडिसन उसकी तरफ देखकर कहते हैं-क्यों? अगर उस समय घबराकर भाग जाते तो क्या इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते थे?
घबराने वाले को कभी कुछ नहीं मिलता।

अत: इसलिए हमेशा याद रखना-इस संसार में सफलता उन्हीं को मिलती है जो निष्ठापूर्वक कार्य के प्रति समर्पित रहते हैं।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News