क्या होती है उदारता, जानें इस प्रेरक प्रसंग से

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 05:50 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू-कश्मीर के महाराजा प्रताप सिंह प्राय: वेश बदल कर घोड़े पर सवार होकर गांवों में पहुंच जाते थे। वह गरीबों और असहायों को चुपचाप वस्त्र व अन्न उपलब्ध कराते थे। एक दिन वह राजमहल से घोड़े पर रवाना हुए। उन्होंने एक गांव के बाहर तालाब के किनारे एक युवक को कराहते देखा तो उसके पास पहुंच कर पूछा, ‘‘तुम्हें क्या तकलीफ है?’’
PunjabKesari, Motivational Story, Inspirational Concept, Motivational theme, Motivational Concept, Inspirational Story, Punjab Kesari, Dharm, kindness, Motivational Concept of kindness
युवक ने बताया, ‘‘मैं जम्मू की लक्ष्मी महतरानी का दामाद हूं। जम्मू जा रहा था कि अचानक पेट में दर्द होने के कारण यहां पेड़ की छाया में बैठ गया हूं। पत्नी को लेने जम्मू जाना है।’’

महाराजा ने कहा, ‘‘मैं भी जम्मू जा रहा हूं। मेरे साथ चलो, घर पहुंचा दूंगा।’’ उसे घोड़े पर बिठाया तथा उसकी लगाम पकड़ कर ले चले। कुछ ही देर में लक्ष्मी के घर जा पहुंचे। लक्ष्मी ने जैसे ही महाराजा को लगाम पकड़े देखा, वह हत्प्रभ रह गई।
PunjabKesari, Motivational Story, Inspirational Concept, Motivational theme, Motivational Concept, Inspirational Story, Punjab Kesari, Dharm, kindness, Motivational Concept of kindness
महाराजा ने मुस्कुराकर कहा, ‘‘अरे यह तुम्हारा ही नहीं, हमारा भी तो दामाद हुआ।’’

उन्होंने अपनी उंगली से अंगूठी उतारी तथा उपहार में दे दी।     —शिव कुमार गोयल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News