Monthly Horoscope july 2020: जानें, कितना शुभ रहने वाला है जुलाई का महीना
punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 01:17 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Monthly Horoscope july 2020: आज 1 जुलाई, 2020 बुधवार से महीने की शुरुआत हो रही है। सनातन पंचांग के अनुसार आषाढ़ शुक्ल तिथि एकादशी का शुभ दिन है। जो श्री विष्णु शयनोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। श्री हरि 4 माह के लिए दैत्यराज बलि के घर विश्राम करने चले जाएंगे। चातुर्मास्य व्रत नियमादि प्रारंभ हो जाएंगे, वर्ष 2020 में चातुर्मास 5 महीने का रहेगा। आचार्य अनुपम जौली पंजाब केसरी के पाठकों को बताएंगे, इस महीने ग्रहों-नक्षत्रों की हेर-फेर से आपकी लाइफ में क्या शुभ-अशुभ होने वाला है। यहां क्लिक करके जानें आपके लिए कितना शुभ रहने वाला है जुलाई का महीना।
ये राशिफल वर्तमान ग्रहों के गोचर का आपकी जन्म राशि, जिसे चन्द्र राशि भी कहते हैं पर पड़ने वाले प्रभावों को दर्शाता है। आपकी जन्मपत्रिका के हिसाब से इसमें कम, ज्यादा अन्तर आने की सम्भावना हो सकती है। माह को उत्तम बनाने हेतु अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय
मेष- चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ: सूर्य देव को प्रतिदिन जल चढ़ाएं l
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो: नरसिंह गायत्री या नरसिंह स्तोत्र का पाठ करें l
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह: विपदाओं से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें l
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो: शिव जी या मां काली की उपासना करें l
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे: कुल के देवी-देवता का पूजन आपको विपदा से बचा सकता हैl
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो: मां काली की पूजा करें या काली चालीसा का पाठ करें l
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते: समय को अनुकूल बनाने के लिए भगवान शिव या मां काली की उपासना करें l
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु : हनुमान चालीसा का पाठ करें l
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे: ॐ नम: शिवाय का जाप करें l
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि: मां लक्ष्मी जी की उपासना करें l
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द: मां दुर्गा जी की पूजा कष्टों से मुक्ति दिलाएगी l
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि: श्रीसूक्त का पाठ करें, मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा l