मक्का-मदीना की यात्रा पर लगी रोक

Friday, Feb 28, 2020 - 09:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

दुबई (एजैंसी): सालाना हज यात्रा से कुछ महीने पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए सऊदी अरब ने गुरुवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल की यात्रा पर रोक लगा दी है। पश्चिम एशिया में इस रोग के 220 से अधिक मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। 

सऊदी अरब के इस फैसले का मकसद विदेशी नागरिकों को पवित्र शहर मक्का और काबा जाने से रोकना है, जहां दुनिया के एक अरब 80 करोड़ मुस्लिम एक दिन में पांच बार की नमाज अदा करते हैं। फैसले में यह भी कहा गया है कि मदीना में पैगम्बर मोहम्मद की मस्जिद की यात्रा पर भी रोक रहेगी। 

वहीं दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 505 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां इसके कुल केसों की संख्या 1766 तक पहुंच गई।  उधर जापान ने वायरस के कारण मार्च के अंत तक सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। इस बीच अमरीका व द. कोरिया के बीच हेने वाले वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास को अनिश्चित समय तक टाल दिया गया है। 

Niyati Bhandari

Advertising