ऐसी लकीरे वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, क्या आप हैं इसमें शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 03:41 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अक्सर आप में से बहुत से लोगों ने कहा सुना होगा, व्यक्ति के माथे की लकीरों उसके जीवन को बयां करती हैं। बहुत से ज्योतिष विशेषज्ञ जिन्होंने इसमें महारत हासिल की होती हैं, और इसी के बलबूते पर वो भविष्याणी करते हैं। जैसे कि तुम्हारी माथे की लकीर ऐसी है तो तुम्हारे पास तो खूब पैसा आता होगा। तो आइए आज जानते हैं माथे की लकीरों से जुड़ी और भी जानकारी जिसे जानने के बाद आप जान सकेंगे, कि आपका भविष्य क्या है। 

भौहों के सबसे पास वाली माथे की पहली लकीर
आपके माथे की पहली लकीर जो भौहों के काफी निकट होती है, धन की लकीर होती है। ये लकीर जितनी साफ और स्पष्ट होगी, उतनी ही अच्छी आर्थिक दशा होगी। इस लकीर का टूटा होना या छोटा होना बार-बार आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव दिखाता है।

भौहों के पास वाली माथे की दूसरी लकीर
भौहों के निकट की लकीर के बाद दूसरी लकीर, स्वास्थ्य की लकीर होती है। ये लकीर गाढ़ी और साफ होने से व्यक्ति स्वस्थ होता है, पतली और हल्की होने से व्यक्ति बीमार रहता है। इस लकीर का टूटा होना या ऊपर-नीचे होना लम्बे समय तक चलने वाली बीमारी का संकेत देता है।

नीचे से तीसरी लकीर होती है भाग्य की लकीर
नीचे से पायी जाने वाली तीसरी लकीर, भाग्य की लकीर मानी जाती है। ये है कि ये लकीर कम ही लोगों के होती है। छोटी ही सही अगर ये माथे पर हो तो व्यक्ति भाग्यवान होता है।

माथे पर एकसाथ तीन सीधी लकीर का होना
एक साथ तीन सीधी लकीरों का माथे पर होना व्यक्ति को भाग्यवान बनाता है। ये लकीर भी माथे पर कम होती है, पर अगर होती है तो जीवन में काफी उतार चढ़ाव आते हैं। आयु के 26 वर्ष से 40 वे वर्ष तक उतार-चढ़ाव और संघर्ष के बाद ऐसे लोग खूब सफल होते हैं। आमतौर पर ऐसे लोग उम्र के 40 वर्ष के बाद खूब सफलता पाते हैं और एक से अधिक संपत्ति भी बना लेते हैं।

माथे की पांचवी लकीर
जिसके भी माथे पर पांचवी लकीर होती है। वे हमेशा चिंता में डूबे रहते हैं। ऐसे व्यक्तियों के पास धन तो बहुत होता है लेकिन वे किसी न किसी कारण चिंता में डूबे रहते हैं।

माथे की छठी लकीर
नाक की सीध में ऊपर जाने वाली सीधी लकीर, दैवीय लकीर होती है। ऐसी लकीर ये दर्शाती है कि व्यक्ति पूर्व जन्म के शुभ संस्कारों से बंधा हुआ है और इसके ऊपर दैवीय कृपा है। ऐसी लकीर वाले लोग अचानक आश्चर्यजनक रूप से उन्नति कर जाते हैं। अगर किसी के माथे पर एक रेखा ही बनती है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति का भाग्य 25 वर्ष की आयु में खुलता है और तभी उसे सभी सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News