Mata Vaishno Devi Dham: अर्द्धकुवारी में विधिबद्ध पूजा-अर्चना के साथ चौथी लंगर सेवा की हुई शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 11:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित); मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन द्वारा शारदीय नवरात्र के पहले दिन अर्द्धकुवारी में चौथे लंगर की शुरुआत कर दी है। इस मौके पर सी.ई.ओं श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिनके द्वारा पूजा-अर्चना के साथ कंजक पूजन करते हुए इस लंगर को शुरू किया गया। इस मौके पर डिप्टी सी.ई.ओं विपिन भगत सहित मैनेजर अर्द्धकुवारी रमन शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.ई.ओं अंशुल गर्ग ने बताया श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा पहले से तीन लंगर सेवाएं तारा कोर्ट, सांझीछत सहित भैरव घाटी क्षेत्र में चलाई जा रही है। जबकि चौथी लंगर सेवा अर्द्धकुवारी क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस लंगर सेवा में श्रद्धालुओं को दाल-चावल की खिचड़ी भी विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगी।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News