Mata Vaishno Devi Bhawan: शनिवार को 46 हजार श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 07:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित) : रविवार को चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। शनिवार को श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि के चलते यात्रा आर.एफ.आई.डी. पंजीकरण कक्ष को निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही बंद कर दिया गया।
पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार की शाम 9 बजे तक 46 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने यात्रा आर.एफ.आई.डी. लेकर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को भी 40,000 से अधिक श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन करने के लिए पहुंचेंगे।