Mata vaishno devi: चैत्र नवरात्रों को लेकर सजकर तैयार हुआ मां वैष्णो देवी भवन
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित) : रविवार से चैत्र नवरात्रे शुरू हो रहे हैं। इसके लिए सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। वैष्णो देवी भवन की बात करें तो सजावट का कार्य लगभग मुकम्मल हो चुका है। रविवार की रात से वैष्णो देवी भवन दुल्हन की तरह रंग-बिरंगे फूलों से सज कर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हो जाएगा। नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन पर होने वाले शतचंडी महायज्ञ की तैयारियां भी लगभग मुकम्मल हो गई हैं।
वहीं आधार शिविर कटड़ा की बात करें तो यहां प्रमुख स्थलों पर ड्योढियों का निर्माण कार्य मुकम्मल हो चुका है। वहीं कस्बे के मुख्य चौराहे पर दुर्गा पूजा के लिए पंडाल का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। आगामी 9 दिनों तक इस पंडाल में मंत्र उच्चारण के साथ मां भगवती की पूजा-अर्चना की जाएगी।