Mata Vaishno Devi: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को ई-गवर्नैंस क्षेत्र में गोल्ड मैडल
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 10:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन को मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ई-गवर्नैंस क्षेत्र में गोल्ड मैडल मिला है। यह अवार्ड डिपार्टमैंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म एंड पब्लिक ग्रीवैंस द्वारा इंदौर में हुई 2 दिवसीय कांफ्रैंस के दौरान दिया गया।
यह अवार्ड केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह द्वारा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग को दिया गया जिसमें 10 लाख रुपए का चैक व एक ट्रॉफी है। अंशुल गर्ग ने कहा कि यह सब जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही संभव हो पाया है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com