Mata Vaishno Devi: दुर्गा भवन के निर्माण से भवन पर रूकने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 10:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): वैष्णो देवी भवन पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा दशर्नों के दौरान भवन पर रूकने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुर्गा भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका कार्य श्राइन बोर्ड के निर्देशानुसार सीपीडव्यूडी के सौजन्य से युद्ध स्तर पर जारी है। बोर्ड प्रशासन का दावा है कि अगर मां भगवती की कृपा रही तो आगमी शारदीय नवरात्रों के दौरान दुर्गा भवन के 2 फेज को मुकम्मल करके श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

PunjabKesari Mata Vaishno Devi

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में भवन पर श्रद्धालुओं के रात रूकने के लिए मात्र 900 श्रद्धालुओं के रूकने की ही व्यवस्था है। जिनमें से अधिक व्यवस्था डारमेट्री की ही है। इस पांच मंजिला दुर्गा भवन के निर्माण कार्य मुकम्मल होने के बाद से 2500 अधिक श्रद्धालुओं के वैष्णो देवी भवन पर रूकने की क्षमता बढ़ेगी। इस दुर्गा भवन में माता रानी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने के लिए कमरों सहित डारमैट्ररी की सुविधा का निर्माण किया जा रहा है। जोकि माता रानी के दर्शनों को आने वाले भक्तों के लिए बहुत बड़ी राहत होगी। 

वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए जा रहे दुर्गा भवन का निर्माण कार्य काफी तेजी से जारी है। उक्त निर्माण कार्य की देख-रेख श्राइनबोर्ड के सीईओ अंशूल गर्ग द्वारा लगातार की जा रही है। वही संवधित अजैंसी भी दुर्गा भवन के निर्माण कार्य को तय सीमा से पहले मुकम्मल करने का दिन-रात प्रयास कर रही है। 12 कि.मी की चढ़ाई के चलते निर्माण समाग्री को भवन तक पहुंचाना संवधित अजैंसी के लिए काफी चुनौती पूर्वक है पर बावजूद इसके श्राइन बोर्ड व संवधित अजैंसी के संयुक्त प्रयासों से एक साल के भीतर ही इस 5 मंजिला दुर्गा भवन इमारत के 2 फ्लोर को आगामी नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

PunjabKesari Mata Vaishno Devi

क्या कहते हैं सीईओ श्राइन बोर्ड
इस संबंध में बात करते हुए सीईओ श्राइनबोर्ड अंशूल गर्ग ने कहा की वैष्णो देवी यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भवन पर रूकने की मांग करते हैं। वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं के रूकने में सुविधाएं कम होने के चलते बहुत से श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगती थी। उन्होंने कहा की श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए श्राइन बोर्ड द्वारा दुर्गा भवन के निर्माण का फैसला लिया गया था, जिसका निर्माण कार्य लगातार जारी है। गर्ग ने कहा की पहले चरण में श्राइन बोर्ड द्वारा इस इमारत के 2 फ्लोर को पूरा कर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News