Mata Chintpurni Mela 2023: चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेला 22 से 30 मार्च तक

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 10:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चिंतपूर्णी मार्च (सुनील): विश्ववि यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में 22 से 30 मार्च तक होने वाले चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को बाबा श्री माई दास सदन में बैठक का आयोजन किया गया। ए.डी.सी. ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्र मेले में मुख्य रूप से लंगर लगाने को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। सड़क के आमने-सामने दोनों तरफ लंगर लगाने की अनुमति नहीं होगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

लंगर संस्थाओं को मंदिर न्यास द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा 10,000 रुपए धरोहर राशि और 10,000 रुपए लंगर फीस जमा करवानी होगी। न्यास द्वारा गठित कमेटी लंगर स्थल का निरीक्षण कर लंगर लगाने की परमिशन देगी। मेले में धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा मंदिर में नारियल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। ढोल, नगाड़े व चिमटा बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि 200 पुलिस जवान, 200 होमगार्ड के जवान और 50 महिला आरक्षी मेले में व्यवस्था बनाने के लिए तैनात किए जाएंगे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News