Mars remedies for money: अच्छी कमाई के बावजूद नहीं रुकता पैसा तो करें मंगल के ये उपाय

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 08:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Astrology Remedies to Improve Financial Status: अक्सर लोग एक-दूसरे से शिकायत करते हैं कि अच्छी-खासी कमाई के बावजूद उनके घर में पैसा नहीं रुकता। कुछ लोगों का पैसा जैसे एक हाथ से आता है, वैसे ही दूसरे हाथ से चला भी जाता है। उनके घर में हमेशा धन की कमी बनी रहती है। अगर आपकी भी यही शिकायत है तो टेंशन छोड़ मंगल का करें ये खास उपाय। ये उपाय करने से आपको पैसों की तंगी से जल्द छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये उपाय-

Mars remedies for money: अच्छी कमाई के बावजूद नहीं रुकता पैसा तो करें मंगल के ये उपाय

आज का पंचांग- 30 जनवरी, 2024

आज का राशिफल 30 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (30th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 30 जनवरी- नजर में चेहरा तराश लूंगा तुम्हारी सांसें की प्यास लूंगा

Vastu Tips for Home: बहुत Lucky है घर की ये दिशा, इस जगह पर ये चीजें रखने से हमेशा दूर रहती है गरीबी

Mangalwar Upay: मारुती नंदन काटेंगे आपके सब दुःख, आज के दिन कर लें नींबू का ये खास उपाय

February 2024 Scorpio Horoscope: वृश्चिक राशि के लिए फरवरी महीने का मासिक राशिफल

Mangal Gochar: फरवरी में मंगल मकर राशि में करेंगे गोचर, इन राशियों का शुरू होगा Golden Time

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Famous Abdul Kalam Quotes About Friendship: डा. अब्दुल कलाम के अनमोल वचनों से जानें दोस्त कैसे बनाएं

PunjabKesari Mars remedies for money

Powerful Mars Remedies in Astrology: सबसे पहले जानते हैं धन की बचत के लिए ज्योतिष शास्त्र में कौन सा ग्रह जिम्मेदार होता है। बता दें, कुंडली का छठवां भाव मुख्य रूप से धन की बचत से सम्बन्ध रखता है। इसके अलावा कुंडली का ग्यारहवां भाव आय को नियंत्रित करता है इसलिए इस भाव को भी बचत के लिए देखना चाहिए। धन का आय व्यय बुध से नियंत्रित होता है इसलिए बुध की स्थिति भी यहां महत्वपूर्ण हो जाती है। घर में पैसों की तंगी से बचने के लिए शुक्र, बृहस्पति और मंगल की स्थिति भी देख लें। तभी पूरी तरह से बचत का आकलन कर पाएंगे।

PunjabKesari Mars remedies for money

When is it impossible to save money? कब धन की बचत नहीं हो पाती ?
कुंडली में बुध के कमजोर होने पर
शुक्र की बहुत ज्यादा प्रधानता होने पर
कुंडली में छठवें भाव के स्वामी के खराब होने पर
वायु तत्व के मजबूत होने पर
घर में सही स्थान पर धन न रखने पर
गलत रूप से पन्ना या पुखराज पहन लेने पर

PunjabKesari Mars remedies for money
When is a person able to save money easily कब व्यक्ति धन की बचत सरलता से कर पाता है
बुध या बृहस्पति मजबूत होने पर
शनि के धन भाव के निकट होने पर
कुंडली में पृथ्वी तत्व की प्रधानता होने पर
घर में रसोई और तिजोरी ठीक रखने पर
धन के कुछ अंश का नियमित दान करने पर

What to do to save money ? धन की बचत के लिए क्या करें ?
सलाह लेकर एक पन्ना या पुखराज धारण करें
रसोई घर को साफ-सुथरा रखें
उत्तर या पूर्व की ओर खुलने वाली अलमारी में धन रखें
पीले कपड़े में हल्दी बांधकर रसोई में रख दें
शनिवार को निर्धन व्यक्ति को सिक्कों का दान करें

आचार्य पंडित सुधांशु तिवारी
प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ/ ज्योतिषाचार्य
9005804317

PunjabKesari Mars remedies for money


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News