Market Astrology (1 से 7 अक्टूबर तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:40 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (1 से 7 अक्तूबर तक) के दौरान सिर्फ बुध अपना राशि परिवर्तन करता है, जबकि अन्य सितारे अपने-अपने स्थान पर टिके रहते हैं। बुध के राशि परिवर्तन के कारण ग्रह योग में बदलाव तो जरूर होता है किंतु मार्कीट में सुस्ती तथा डलनैस प्रभावी रहेगी। बुध के राशि परिवर्तन के अतिरिक्त शनि, शुक्र तथा बुध नक्षत्र पर अपनी पोजीशन भी चेंज करते हैं।
जहां तक आलोच्य सप्ताह में मार्कीट रुख का संबंध है, ख्याल है कि 3 अक्तूबर को जो रुख बना, वह सप्ताहांत तक इफैक्टिव रहेगा, किंतु मार्कीट की चाल ढीली होगी। इस सप्ताह में 1, 3, 6, 7 अक्तूबर खास उठापटक वाली तारीखें होंगी वैसे 3 तारीख के मार्कीट रुख पर नजर रखना ठीक रहेगा।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों एवं वनस्पति इत्यादि में पहली अक्तूबर को मजबूती, 2 की छुट्टी, 3 अक्तूबर मार्कीट रुख पर नजर रखें, 4-5 को फिर छुट्टी, 6 अक्तूबर घटाबढ़ी, 6 तारीख शाम छह बजे के बाद मजबूती तथा 7 अक्तूबर दोपहर बारह बजे के बाद मजबूती के बीच नर्मी का रिएक्शन संभावित है। कॉटन, पटसन, रुई, कपास, सन्न, सूती, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में रेट ऊपर-नीचे होते रहेंगे। शेयर मार्कीट में 1 अक्तूबर को मजबूती का रिएक्शन, 3 अक्तूबर के रुख को देखकर आगे उसी के मुताबिक काम करें बीच में 6 तारीख घटा-बढ़ा, फिर 7 अक्तूबर दोपहर 12 बजे के बाद उठा-पटक होने की आशा।
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा बहुमूल्य धातुओं में 3 अक्तूबर को मार्कीट ने जो रुख पकड़ा, ख्यात है कि मोटे तौर पर वही रुख सप्ताहांत तक प्रभावी रहेगा-बीच में 6, 7 तारीखों पर मार्कीट पर नजर रखें। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं एवं मिश्री इत्यादि में नापाएदारी बनी रहेगी किंतु 3 तारीख को बाजार रुख पर नजर रखनी सही रहेगी।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मास तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में सुस्ती तथा ढीलापन बना रहेगा। हाजिर मार्कीट में बिकवाल तथा लवाल दोनों दिखेंगे किंतु दोनों ही काम करने से बचते नजर आएंगे इसलिए मार्कीट में सुस्ती तथा खामोशी-सी बनी रहेगी।