Market Astrology (21 से 27 अगस्त तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्केट पर प्रभाव

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 07:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (21 से 27 अगस्त तक) के दौरान तीन ग्रह-बुध, शुक्र तथा मंगल अपना राशि परिवर्तन करते हैं तथा बुध पूर्व में उदय होता है। शुक्र, मंगल, बुध नक्षत्र पर अपनी स्थिति भी बदलते हैं। आलोच्य सप्ताह में चूंकि ग्रह योग में तीन बार बदलाव होता है, इसलिए व्यापारियों को बहुत संभल-संभाल कर तथा बच-बचाकर काम करना चाहिए क्योंकि अनुमान में थोड़ी सी गड़बड़ी उन्हें रिस्क में फंसा सकती है।

बेशक मार्कीट में मोटे तौर पर तेजी की पकड़ तो बनी रहेगी, तो भी उनके लिए पक्के सौदे में फंसने से बचना सही रहेगा। इस सप्ताह में 22, 26, 27 अगस्त खास दिन होंगे। 22 अगस्त, 26 अगस्त खुलते बाजार तथा फिर 26 को ही बाद दोपहर सवा तीन बजे के बाद तथा 27 अगस्त एक तरफे झटके आ सकते हैं। ध्यान रहे कि 26 अगस्त को बाद दोपहर सवा तीन बजे के बाद रेट टूट सकते हैं।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट तथा अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति में 22 अगस्त, 26 अगस्त खुलते बाजार, फिर 26 को ही बाद दोपहर सवा तीन बजे के बाद, 27 अगस्त खुलते बाजार झटका के साथ रेट एक तरफ चल सकते हैं।

कॉटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े के भाव में 22 अगस्त तेजी बनने पर तेजी 24 अगस्त तक चलेगी, 26-27 अगस्त को बाजार पर नजर रखें। शेयर मार्कीट में यदि 22 अगस्त को रेट जम्प करें तो समझें कि 23, 24 को भी रेट संभले रहेंगे।

26 अगस्त को खुलते बाजार तेजी का फिर 26 अगस्त बाद दोपहर सवा तीन बजे के बाद मंदी के झटका की आशा। 27 अगस्त रेटों पर नजर रखें।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं एवं मैटल्स में 22 अगस्त वाला रुख 24 तक चल सकता है। 26 अगस्त, 27 अगस्त खुलते बाजार में एक तरफा झटका आएगा बीच में 26 अगस्त बाद दोपहर सवा तीन बजे के बाद अचानक रेटों में गिरावट आने की आशा।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मांस तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में 22, 26, 27 अगस्त खास दिन समझें। हाजिर मार्कीट में अक्सर खरीददार की धमक दिखाई देगी। बीच में 26 अगस्त बाद दोपहर सवा तीन बजे के बाद बिकवाल की एक्टिविटी तथा बिकवाली में उसकी दिलचस्पी बढ़ी हुई दिखाई देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News