Mangalwar Upay: जीवन में मिल रही है बार-बार निराशा, मंगलवार के दिन करें यह उपाय

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 03:16 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत उत्तम और शुभ माना जाता है। सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। इसी तरह मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है। माना जाता है कि मंगलवार के दिन पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से सुख-शांति,आरोग्य और लाभ की प्राप्ति होती है और जीवन के हर कष्ट बजरंगबली की कृपा से दूर हो जाते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ ही कुछ उपायों को करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है। तो आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन पवन पुत्र हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए।

Mangalwar Upay: जीवन में मिल रही है बार-बार निराशा, मंगलवार के दिन करें यह उपाय

आज का पंचांग- 11 जून, 2024

आज का राशिफल 11 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (11th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 11 जून - जिस्म से रूह में हम उतरने लगे

Dhumavati Jayanti: इस दिन मनाई जाएगी धूमावती जयंती, जानें तिथि और पूजा विधि  

घर बनवाते समय नींव में क्यों रखे जाते हैं चांदी के नाग-नागिन और कलश ?

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

June 2024 Monthly rashifal Sagittarius: धनु राशि वालों के लिए जून महीने का हाल

Guru Transit 2024: पावरफुल हुए गुरु, अब एक साल इन छह राशियों पर बरसेगी कृपा

Shri Mata Vaishno Devi: 18 से शुरू होगी जम्मू-वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सुविधा

PunjabKesari  Mangalwar Upay
Mangalwar Ke Upay मंगलवार के उपाय
मंगलवार के दिन हनुमान जी को केवड़े का इत्र अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए बजरंगबली जी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फुलों की माला चढ़ाएं। इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं।

मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान, चोला, सिंदूर आदि अर्पित करने का खास महत्व है। मंगलवार को पवन पुत्र हनुमान जी को यह साम्रगी अर्पित करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है। साथ ही सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari  Mangalwar Upay

हनुमान जी को केसरिया बूंदी के लड्‍डू और बेसन के लड्डू बहुत प्रिय हैं। मंगलवार के दिन पूजा के बाद इन चीजों का भोग लगाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है।

मंगलवार के दिन बजरंगबली जी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं और इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें। इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। साथ ही कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।

मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंत्रों का 11 बार जाप करें और तुलसी की माला चढ़ाएं। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है और बुरी नजर का प्रभाव तुरंत खत्म हो जाता है।

PunjabKesari  Mangalwar Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News