Mangala Gauri Vrat Upay: सुहाग की रक्षा और प्रेम बढ़ाने के लिए मंगला गौरी व्रत के दिन करें ये खास उपाय

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 06:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mangala Gauri Vrat Upay: हिंदू धर्म में खास व पवित्र माने जाना वाला सावन माह 11 जुलाई से शुरू होने वाला है। सावन के पावन माह में भगवान शिव के साथ-साथ मां पार्वती की भी आराधना की जाती है। जिस तरह सावन का प्रत्येक सोमवार महादेव को समर्पित है। वहीं इस माह में पड़ने वाले मंगलवार मां गौरी को समर्पित है। मां मंगला गौरी आदि शक्ति माता पार्वती का ही मंगल रूप हैं। सावन के प्रत्येक मंगलवार के दिन मां मंगला गौरी का व्रत व पूजन किया जाता है। मान्यता है कि मां मंगला गौरी का व्रत व पूजन करने से मां पार्वती से अखंड सौभाग्य के आशीर्वाद की प्राप्ति होता है व कुंवारी कन्याओं को योग्य वर की प्राप्ति होती है। मां मंगला गौरी व्रत  के दिन मां पार्वती की पूजा के दौरान कुछ उपायों को करने से मंगल दोष दूर होता है और मन की हर इच्छा पूरी होती है। तो आइए जानते हैं मंगला गौरी व्रत के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।

PunjabKesari Mangala Gauri Vrat Upay

मंगला गौरी के उपाय
सावन के मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। उस दिन माता मंगला गौरी की विधिपूर्वक पूजा करें। उसके बाद श्री मंगला गौरी मंत्र ओम गौरीशंकराय नमः का जाप करें। इस उपाय को करने से मां मंगला गौरी के आशीर्वाद से मंगल दोष शांत होता है और विवाह में होने वाली देरी दूर होती है।

मंगला गौरी व्रत के दिन मां गौरी को लाल साड़ी, सिंदूर, चूड़ी, मेहंदी, बिंदी आदि चढ़ाएं। इस उपाय को करने से सुहाग की रक्षा होती है और वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है।

PunjabKesari Mangala Gauri Vrat Upay

मंगला गौरी व्रत के दिन दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से मां की मूर्ति को स्नान कराएं और उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं। यह उपाय करने से रोग, दरिद्रता और संकट दूर होते हैं।

इस दिन 5 या 7 कन्याओं को घर बुलाकर भोजन करवाएं और उन्हें उपहार जैसे- चूड़ी, बिंदी, रुमाल, फल दें। ऐसा करने से वैवाहिक सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है।

PunjabKesari Mangala Gauri Vrat Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News