Mahavir Jayanti- भारतीय आध्यात्मिक आकाश के ध्रुवतारे हैं भगवान महावीर

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 03:14 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahavir Jayanti 2025- भारत व विश्व के अनेक देशों में रह रहे जैन धर्मावलम्बी भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव जिस उत्साह व उमंग से मना रहे हैं, वह हमारे लिए प्रेरणादायी है क्योंकि भगवान महावीर ने 2600 वर्ष पहले व्यक्ति व समाज के कल्याण के लिए जिस धर्म संघ की स्थापना की थी, वह आज भी न केवल जीवित व जीवंत है, वरन् हमारे समाज में अनुकरणीय व आदर का स्थान रखता है।

Mahavir Jayanti Celebration 
इतने दीर्घकाल तक कोई परम्परा समृद्ध तरीके से अविरल गति से चलती रहे, यह बेशक उसकी आन्तरिक शक्ति का सूचक है। माना जाता है कि भगवान महावीर ने 12 वर्ष से भी अधिक समय तक गहन साधना की, सांसारिक गतिविधियों से दूर रहे व आत्मलीन होकर गहन तपस्या की जिसके फलस्वरूप उन्हें सत्य का साक्षात्कार हुआ। उनके द्वारा व्यक्ति, मन व आत्मा पर की गई गहन तपश्यचर्या ने उन्हें धर्म का वैज्ञानिक बना दिया।

भगवान महावीर भारतीय आध्यात्मिक आकाश के ऐसे ध्रुवतारे हैं जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में न व्यर्थ बोला, न व्यर्थ सोचा, न व्यर्थ किया। उनके जीवन में एक मर्यादा थी और उनकी आन्तरिक ऊर्जा एक तीर बन गई और उन्होंने अपने लक्ष्य की तरफ अपनी प्रत्यंचा को साधा और तत्कालीन समाज में नई हिलोरें पैदा कर दीं।

वह साधना के अत्यन्त गहरे तलों में उतरे तथा इस साधना के गहरे अनुभव के आधार पर सत्य को खोजा व पाया। वह एक अध्यात्म पुरुष तो थे ही लेकिन उनके व्यक्ति के संदर्भ में दिए गए संदेशों के स्वभावत: सामाजिक आयाम भी स्थापित हुए। उनके संदेशों के महत्व व प्रासंगिकता में समाज का हित भी समाहित है। जैन परम्परा का आदर्श वाक्य ‘परस्परोग्रहो जीवानाम्’ है, जो इस बात को इंगित करता है कि पारस्परिकता एक सभ्य व सुसंस्कृत समाज की आधारशिला है और इसे पल्लवित किया जाना चाहिए।

Mahavir Jayanti

भगवान महावीर का जीवन, आचरण व संदेश जहां आध्यात्मिक पराकाष्ठा रखते हैं, वहीं उनमें समाज हेतु उपयोगी संदेश भी छिपे हुए हैं। शताब्दियों से भारतीय समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव बहुत बड़ी समस्या रही। भगवान महावीर ने इस पर प्रहार करते हुए स्पष्टत: कहा, ‘‘णोहीणे णो अइरिते’’ अर्थात ‘न कोई छोटा है न बड़ा’। 

अनेक लोग प्रश्न करते हैं कि जब इस संसार में कोई बलवान है, कोई निर्बल, कोई बुद्धिमान कोई कम समझ, कोई धनवान, कोई निर्धन तो कैसे कहा जा सकता है कि छोटे व बड़े का कोई भेद नहीं है। भगवान महावीर का कहना है कि व्यक्ति आत्मा है, वह शरीर, मन या बुद्धि नहीं है। यह विषमता औपाधिक अर्थात आगन्तुक है, आत्मगत नहीं। अत: इसे महत्व नहीं देना चाहिए। 

उन्होंने व्यक्तियों की आत्मगत समानता को महत्व दिया, जिससे श्रेष्ठता अथवा हीनता की ग्रन्थियां बनने की बजाय सबका एक-दूसरे के प्रति सद्भाव व सौहार्द का भाव बने। जातिवाद की दार्शनिक व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य मात्र की एक जाति है। बन्धुत्व की भावना समाज की रीढ़ है और बन्धुत्व का अभाव समाज को मात्र भीड़ में बदल देगा। 

उन्होंने जैन परम्परा के त्रिरत्न सिद्धान्त ‘सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चरित्र’ हमारे समाज को दिए। साथ ही अहिंसा, अपरिग्रह, अकाम, अचौर्य व अप्रमाद के अति बहुमूल्य सिद्धान्त हमें दिए, जो सदियों से हमारे प्रेरणासूत्र बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा, परिग्रह, काम, चौर्य व प्रमाद मनुष्य के स्वभाव हैं तथा साधना, तपस्या, संयम व चिंतन द्वारा ही इन स्वभावों को अहिंसा, अपरिग्रह, अकाम, अचौर्य व अप्रमाद की सिद्धियों व विधियों में बदला जा सकता है। उन्होंने जीवन के परम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए होशपूर्वक जीने (अप्रमाद) को बहुत महत्व दिया। 

Mahavir Jayanti

उनके पास जब एक नौजवान पूछने गया कि ‘‘मैं क्या करूं, जिससे मेरा जीवन सफल हो जाए?’’ 

तो उन्होंने उसे कहा कि, ‘‘यह चिंता छोड़ो कि क्या करना और क्या नहीं करना, तुम जो भी करते हो, उसे होशपूर्वक करो। जब तुम प्रत्येक कृत्य को होशपूर्वक यानि अप्रमाद में करोगे तो वही करने लग जाओगे जो करने योग्य है। अगर तुम क्रोध भी करते हो तो अगर तुम इसे भी होशपूर्वक करोगे तो क्रोध हमेशा के लिए तुम्हारे जीवन से विदा हो जाएगा।’’ 

उनके शिष्य गौतम ने एक बार उनसे पूछा कि ‘‘मुनि कौन है?’’ 

तो संक्षिप्त किन्तु अनूठा उत्तर उन्होंने दिया कि ‘‘असुप्ता मुनि।’’ 

गौतम ने पूछा, ‘‘फिर अमुनि कौन है?’’ 

तो उत्तर फिर संक्षिप्त किन्तु अनोखा था, ‘‘सुप्ता अमुनि।’’ 

उनके कहने का अर्थ था कि ‘बेहोशी में जिया हुआ जीवन व्यर्थ है और ऐसा जीवन मूल्यहीन है। प्रमाद किया कि जागरूकता विदा हो गई और जागरूकता गई कि राग-द्वेष आक्रमण कर देंगे।’’

अप्रमाद सांसारिक व्यक्तियों के लिए भी बहुत उपयोगी है। प्रमादी व्यक्ति को लौकिक क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त नहीं हो सकती। अप्रमाद का व्यापक अर्थ है पूर्ण मनोयोग व जागरूकता से किसी कार्य को करना। ऐसा अप्रमाद व जागरूकता सांसारिक सफलता के लिए भी अचूक दवा या मंत्र है। 

भगवान महावीर का अहिंसा का संदेश इस जगत को उनका अमूल्य उपहार है। अहिंसा का अर्थ समझा जाता है कि किसी को कष्ट न दिया जाए। यह अर्थ गलत भी नहीं है लेकिन भगवान महावीर ने अहिंसा को इतने से स्थूल रूप में नहीं कहा। उन्होंने कहा कि राग-द्वेष का न होना ही अहिंसा है। अहिंसक होने का अहंकार होना भी हिंसा है।

Mahavir Jayanti

उन्होंने जहां अहिंसा पर इतना जोर दिया, वहीं विनम्रता के गुण को भी आदर्श जीवन के लिए अति आवश्यक बताया इसलिए जैन परम्परा में 8 प्रकार के अहंकार भी त्याज्य बताए गए हैं। ये हैं- अपनी बुद्धि का अहंकार, अपनी धार्मिकता का अहंकार, अपने वंश का अहंकार, अपनी जाति का अहंकार, अपने शरीर या मनोबल का अहंकार, अपनी चमत्कार दिखाने वाली शक्तियों का अहंकार, अपने योग और तपस्या का अहंकार तथा अपने रूप व सौंदर्य का अहंकार। इतनी तैयारी होने पर ही भगवान महावीर के अनुसार ‘सम्यक ज्ञान’ और ‘सम्यक चरित्र’ का फल व्यक्ति को मिल सकता है।

भगवान महावीर ने व्यक्ति को श्रेष्ठ बनने के लिए अणुव्रत का नियम दिया। जिस तरह छोटे-छोटे अणुओं द्वारा बने अणुबम से प्रचंड विस्फोट हो सकता है, वैसे ही छोटे-छोटे व्रतों का पालन करके व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक व क्रान्तिकारी परिवर्तन हो सकते हैं। अणुव्रतों के विधान के पालन से सामाजिक व व्यक्तिगत दृष्टि से जो अनुचित है, इसका त्याग किया जा सकता है। 

इस प्रकार भगवान महावीर ने अणुव्रतों के माध्यम से एक स्वस्थ समाज के निर्माण की हमें आसान परिकल्पना व दृष्टि दी। उनके द्वारा दिया गया एक अन्य महत्वपूर्ण सिद्धान्त वर्तमान संदर्भों में अनेकान्त का है। उनके समय में भी समाज में अनेक सम्प्रदाय थे, जो अपने-अपने सिद्धान्त, नियम व परम्पराएं रखते थे। उन्होंने घोषणा की कि कोई भी व्यक्ति सत्य के एक अंश या पक्ष को ही उद्घाटित कर सकता है, सम्पूर्ण सत्य को नहीं। यदि कोई सत्य के एक अंश को ही सम्पूर्ण सत्य मानकर अपने को सत्य और दूसरे को मिथ्या घोषित करेगा तो कलह व टकराहट निश्चित है। 

Mahavir Jayanti

दुनिया का इतिहास गवाह है कि इसी कारण धर्म के नाम पर जितने युद्ध हुए हैं, अन्य किसी कारण से नहीं। भारतीय समाज के लिए तो वर्तमान संदर्भों में अनेकान्त का सिद्धान्त अतिश्रेष्ठ है क्योंकि हमारे समाज में तो कुछ कोस की दूरी पर ही बोलियां, लिपियां, रस्मो-रिवाज, देवता व कुल देवता बदल जाते हैं। भारत जैसे देश के लिए तो कहा भी जाता है ‘चार कोस पर बदले पानी, आठ कोस पर वाणी।’

भगवान महावीर ने उपदेश दिए आदेश नहीं। आदेश का मतलब होता है- ‘जो मैं कहता हूं, ऐसा करो।’ उपदेश का अर्थ होता है- ‘जो मुझे हुआ है, वह बांट रहा हूं। जंच जाए, कर लेना न जंचे, फैंक देना।’ 

ऐसी विनम्रता से लबालब भरे हुए थे भगवान महावीर। भगवान महावीर को अनेक कष्ट देने वाले मिले, उनके कानों में कीलें ठोकने वाले व पत्थर मारने वाले मिले, गांव से खदेड़ कर बाहर करने वाले मिले, पर उन्होंने सदैव कहा- ‘मित्ति में सव्व भूए सू, वैरं मज्झ न केवई’ अर्थात ‘मेरी मित्रता सबसे है, सारे विश्व से है और वैर मेरा किसी से भी नहीं।’ 

उनका कहना था कि शत्रुता से शत्रुता समाप्त नहीं होती, क्रोध से क्रोध समाप्त नहीं होता, वैर से वैर नहीं मिटता और जितना वैर बढ़ता जाता है, उतना तुम अपने चारों तरफ अपने ही हाथों से नरक निर्मित करते चले जाते हो। ऐसे महान, निर्मल अति श्रेष्ठ भगवान महावीर को उनके जन्म कल्याणक दिवस पर शत शत नमन।  

Mahavir Jayanti


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News