Mahatma Buddha: अच्छी बातों को जीवन में उतारें

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 11:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक बार भगवान गौतम बुद्ध अपने शिष्यों के साथ किसी गांव में कुछ दिनों के लिए रुक गए। वह प्रतिदिन शाम को अपने शिष्यों को उपदेश देते। जैसे ही गांव वालों को यह बात पता चली, वे भी उपदेश सुनने के लिए आने लगे।

एक व्यक्ति रोज उपदेश सुनने के लिए आता था। एक दिन भगवान की धर्म सभा खत्म होने के बाद वह व्यक्ति बोला, ‘‘आप रोज हमें अच्छे-अच्छे उपदेश देते हैं लेकिन इसका मेरे  ऊपर असर नहीं हो रहा है। इनको सुनने के बाद भी मैं अच्छा व्यक्ति नहीं बन पाया हूं।’’
Mahatma Buddha, Buddha, Lord Buddha, Niti In Hindi, Niti Gyan, Niti Success Mantra In Hindi, नीति-सूत्र, Hindu Shastra, Niti Sutra in Hindi, Shastra Gyan, Shastra Gyan In Hindi, Dharm, Punjab Kesari
इसके बाद गौतम बुद्ध ने पूछा, क्या आप इस गांव के रहने वाले हो? व्यक्ति बोला, नहीं मैं दूसरे गांव से आया हूं। गौतम बुद्ध ने एक और सवाल करते हुए पूछा अपने गांव कैसे जाते हो? उसने बताया कि वह पैदल जाता है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करे
PunjabKesari

पूरी बात सुनने के बाद गौतम बुद्ध बोले क्या तुम यहां बैठे-बैठे अपने गांव पहुंच सकते हो? व्यक्ति ने हंसते हुए उत्तर दिया, यह कैसे हो सकता है। बिना चले मैं अपने गांव तक कैसे पहुंच सकता हूं।
PunjabKesari Mahatma Buddha, Buddha, Lord Buddha, Niti In Hindi, Niti Gyan, Niti Success Mantra In Hindi, नीति-सूत्र, Hindu Shastra, Niti Sutra in Hindi, Shastra Gyan, Shastra Gyan In Hindi, Dharm

तब गौतम बुद्ध ने व्यक्ति को समझाते हुए कहा, जिस तरह से आप चलने पर ही अपने गांव वापस जा सकते हो उसी तरह से मेरे प्रवचन सुनने के बाद अगर उन पर अमल करोगे तभी अच्छे इंसान बन सकते हो। केवल प्रवचन सुनने से कोई भी अच्छा इंसान नहीं बनता है। अच्छी बातें सुनने का फल तभी मिलता है जब आप उन्हें अपने जीवन में उतारा जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News