महाकुम्भ: महाशिवरात्रि, महास्नान आज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 08:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (ब्यूरो): महाकुम्भ में महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर उमड़ पड़े हैं। त्रिवेणी संगम में रोज सवा करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगाकर शांति और मोक्ष की कामना कर रहे हैं। यही नहीं, दस दिनों से लगातार चढ़ रहे आस्था के इस महाज्वार को देखते हुए स्वास्थ्य और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

महाकुम्भ में अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। इसे देखते हुए महाशिवरात्रि पर यह आंकड़ा 66 करोड़ के पार हो जाने की संभावना है। सनातन धर्मावलंबी जितनी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं, उतने पूरी दुनिया में आज तक कहीं दूसरी जगह एक साथ एकत्र नहीं देखे गए। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा सात बार दो करोड़ के पार जा चुका है। पिछले दस दिनों से हर दिन सवा करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं, जिससे महाकुंभ क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महाकुम्भ में पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की करोड़ के पार जा चुकी है। महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे। प्रयागराज आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं की भी अच्छी तादाद रही।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News