Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर इन उपायों को करने से दूर होंगी ये बड़ी समस्याएं
punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 10:47 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mahashivratri Ke Upay: 26 फरवरी 2025 दिन है बुधवार और इस दिन है महाशिवरात्रि भगवान शंकर की साक्षात कृपा पाने का दिन। आप अपने जीवन में किसी भी दिक्कत से जूझ रहे हैं, एकाग्रता की कमी, धन की समस्या से जूझ रहे हैं या संतान प्राप्ति में दिक्कत आ रही है तो इस दिन किया गया उपाय आपको इन समस्याओं से जड़ से मुक्ति दिला सकता है।
हेल्थ की समस्या से मुक्ति पाने के लिए दूध में एक चुटकी कच्चे चावल और साथ में धागे वाली मिश्री दूध में डालिए। इसके बाद शिवरात्रि वाले दिन सवेरे आप शिव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर ओम नमः शिवाय का जप करते हुए बड़ी श्रद्धा से अर्पण करें। इसके बाद ऐसे साधन बनने शुरू हो जाते हैं, ऐसी कोई सलाह मिल जाती है जिसको फॉलो करने से आपकी सेहत में बहुत अच्छा सुधार आना शुरू हो जाता है।
इसके बाद आप मिट्टी के दिए में गाय का घी डाल के और साथ में लाल मौली का दिया शिवलिंग के आगे जलाएं। ये उपाय हेल्थ की कितनी ही कॉम्प्लिकेशन से निकाल सकता है। शिवरात्रि वाले दिन उपायों की भरमार रहती है लेकिन उपाय अगर आप अपनी समस्या के अनुसार करेंगे तो आपको उपाय बड़ी सटीकता से असर भी देगा।
आपके जीवन में रोजगार को लेकर कोई समस्या आ रही है तो चांदी के लोटे में जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। अगर आप अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं तो स्टील के लोटे में जल भरिए और उसमें छोटा सा चांदी का कॉइन या आप चांदी का एक टुकड़ा डाल के वो जल शिवलिंग पर चढ़ाएं। लोटा और चांदी का कॉइन बाद में घर वापस ले आइएगा। साथ में 11 सफेद फूल चढ़ाना मत भूलिए और साथ में ॐ नमः शिवाय और रुद्राष्टक वहां पर बैठ के पाठ करें। यह उपाय ह तीर की तरह लगता है। उसी दिन शाम को 11 घी के दिए शिवलिंग के आगे या किसी भी शिव मंदिर के प्रांगण में जला के आइए। इस दिन का किया गया ये उपाय आपके करियर की बड़ी से बड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म करेगा।
करियर ठीक चल रहा है लेकिन धन की बरकत नहीं है। पैसा रेत की तरह हाथ से फिसल रहा है, कर्जे बढ़ते जा रहे हैं या आपकी कोई प्रॉपर्टी नहीं बिक पा रही है तो सबसे पहले किसी भी मात्रा में दूध शिवलिंग पर अर्पण करिए, फिर आप गाय का घी लगाइए दूध दही देसी घी शहद और शक्कर यह बारी-बारी से आप शिवलिंग पर अर्पण करिए। उसके बाद प्लेन वाटर से शिवलिंग को स्नान करवाएं और 11 बेल पत्र शिवलिंग पर अर्पण करें। इसके बाद भगवान शिव पर जो फूल चढ़े होंगे उनमें से एक फूल लाके आप अपने घर के धन स्थान पर रख दें। शिवरात्रि की रात को किया गया यह उपाय है आपके लिए गोल्ड माइन बन सकता है। भगवान शंकर इस उपाय के बाद आपको 100% देंगे।
शिवरात्रि की सुबह दूध में मिश्री और गाय का घी डाल कर शिवलिंग का अभिषेक करें और उसके बाद 11 बिल्व पत्र लीजिए और सफेद चंदन से राम लिख के हर बिल्व पत्र पर भगवान शंकर को अर्पण करिए। उसके बाद शिवरात्रि की शाम को खीर लेके जाइए भगवान शंकर को भोग लगवा के अपने प्रसाद रूपी खीर खुद भी ग्रहण करनी है। यह उपाय संतान प्राप्ति के लिए चमत्कार जैसा उपाय है।
जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है शिवरात्रि वाले दिन पीले वस्त्र पहनें और जितनी आयु है उतने बिल्व पत्र भगवान शंकर पर ओम नमः शिवाय करके एक-एक बल्व अर्पण करें। इसके बाद एक घी का दिया लाल मौली डाल के शिवलिंग के आगे अर्पित करें।
एकाग्रता बढ़ाने के लिए शिवरात्रि वाली सवेर दूध, मिश्री ह शिवलिंग पर अर्पण करें। लाल रंग की मौली भगवान शंकर को टच करवाने के बाद यह घर आके यह मौली राइट कलाई पर सात बार रोल करके उसको बांध लें। ऐसा करने से भगवान शंकर की साक्षात कृपा प्राप्त होगी।