महाकुंभ : कुल 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 08:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुंभनगर (एजैंसी): प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मात्र छह दिनों के अंदर 7.25 करोड़ श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संतों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। शुक्रवार को संगम में 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में कुल 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग आएंगे। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा महाकुंभ पुलिस के लिए भले ही एक बड़ी चुनौती है, लेकिन मेला क्षेत्र में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) भीड़ प्रबंधन के लिहाज से वरदान साबित हो रहा है। इसके माध्यम से न सिर्फ मेला क्षेत्र में आ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है बल्कि कई तरह के सर्विलांस में भी यह मददगार बन रहा है।

महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व और मकर संक्रांति के अमृत स्नान पर भारी भीड़ को सुनियोजित तरीके से नियंत्रित करने में आईसीसीसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईसीसीसी के प्रभारी एसपी अमित कुमार ने बताया कि यहां पर 2750 कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से न सिर्फ मेला क्षेत्र में बल्कि पूरे शहर क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News