Maghi Purnima: माघी पूर्णिमा पर 350 से ज्यादा रेलगाड़ियां चला रहा विभाग
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 09:30 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_20_550317833prayagrajmahakumbh.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात योजना बनाई है और बुधवार सुबह चार बजे से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। वहीं रेलवे ने भी व्यापक तैयारियां करने का दावा करते हुए 350 से अधिक रेलगाड़ियों को चलाने का ऐलान किया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार सोमवार को 330 से अधिक रेलगाड़ियों को चलाया गया और इससे करीबन 12.50 लाख यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित की जा सकी। जबकि बुधवार को 350 से अधिक रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा और इसके लिए 13 हजार से अधिक रेलकर्मियों की तैनाती की गई है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कई विशेष रेलगाड़ियों को दिल्ली के अलग-अलग रेलवे स्टेशनेां से रवाना किया जाएगा।