चिंतपूर्णी पहुंचे 20,000 से अधिक श्रद्धालु, लाइनें टूटने से हुई धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चिंतपूर्णी (सुनील): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा-अर्चना की। मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे परंतु 4 से 10 बजे तक मुख्य बाजार में भीड़ इतनी एकत्रित हो गई कि लाइनें टूट गईं और श्रद्धालुओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई। दर्शन करने जा रहे बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं बुरी तरह प्रभावित हुए। 

10 बजे के बाद स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने मंदिर कार्यालय में मंदिर अधिकारी और पुलिस से संपर्क कर स्थिति के बारे में अवगत करवाया। दोपहर बाद स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए व्यवस्था में कुछ सुधार किया गया। मंदिर न्यास में यात्रियों को धूप से बचने के लिए छाया मान लगाए गए थे लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी। पुलिस बैरियर से मंदिर तक वाहनों की आवाजाही पर ट्रैफिक पुलिस ने पूर्ण रूप से रोक लगा रखी थी।


1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News